|
अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर अमरीकी नज़र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी वित्तमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे पैसों के लेनदेन पर निगरानी रखने के सरकार के फ़ैसले को सही ठहराया है. अमरीका ऐसा पाँच साल से कर रहा है. वित्तमंत्री जॉन स्नो का कहना था कि 'आतंक के ख़िलाफ़ युद्ध' में ये एक कारगर हथियार है. यह मामला शुक्रवार को न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक ख़बर से सामने आया है. इस ख़बर के मुताबिक़ अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एक परिसंघ से बड़ी संख्या में आंकड़े भेजे जाते हैं. अमरीकी वित्तमंत्री स्नो का कहना है कि ये योजना सिर्फ़ चरमपंथ को रोकने के लिए हैं. संवाददाताओं का कहना है कि हालांकि इन दोनों का कोई सीधा संबंध नहीं लेकिन हाल ही में अमरीकी सरकार की वो योजना भी सामने आई थी जिसमें अंतरराष्ट्रीय फ़ोन कॉलों ईमेल पर नज़र रखी जा रही थी. हालांकि सरकार कह रही है कि ऐसा करने के लिए उसके पास क़ानूनी अधिकार है लेकिन ये मामला नागरिक अधिकारों के दायरे में आ सकता है. सात पर आरोप उधर अमरीकी अधिकारियों ने सात संदिग्ध चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अमरीका की सबसे ऊँची बिल्डिंग को उड़ाने का षडयंत्र रचने के आरोप लगाए हैं.
एफ़बीआई का कहना है कि ये लोग शिकागों में स्थित सियर्स टॉवर को उड़ाने की योजना बना रहे थे. इन सभी को मियामी के एक गोदाम में एक ख़ुफ़िया कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया था. वैसे इन पर सियर्स टॉवर के अलावा एफ़बीआई बिल्डिंग को उड़ाने का षडयंत्र रचने का भी आरोप लगाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि ये लोग अल-क़ायदा से सहयोग लेने की कोशिश कर रहे थे हालांकि इनका अलक़ायदा से कोई संबंध नहीं था. अमरीका के अटॉर्नी जनरल अल्बेर्तो गोंज़ालिस का कहना है कि ये लोग सियर्स टॉवर को उड़ाने के षडयंत्र की शुरुआत ही कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि अमरीका के सामने यह एक नई चुनौती है जो अमरीका के अपने चरमपंथी संगठनों से मिल रही है. अटॉर्नी जनरल ने दावा किया कि एक व्यक्ति ने अलक़ायदा सदस्य बनकर इसके दल में घुस गया था और इसी से ये लोग पकड़े गए. अधिकारियों का कहना है कि इनके पास से कोई हथियार या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है इसलिए तत्काल कोई ख़तरा दिखाई नहीं देता. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ग्वांतानामो शिविर बंद करना चाहते हैं21 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने हंगरी और इराक़ की तुलना की22 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीका में 'चरमपंथी' दोषी क़रार07 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीका 'शांति के लिए सबसे बड़ा ख़तरा'14 जून, 2006 | पहला पन्ना 'यूरोपीय देशों ने रिपोर्ट को ख़ारिज किया'07 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||