|
बुश ग्वांतानामो शिविर बंद करना चाहते हैं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि वह ग्वांतानामो बे बंदी शिविर को बंद करना चाहते हैं. हालाँकि उन्होंने कहा कि कुछ बंदियों के मामले अमरीकी अदालतों में चलाने पड़ेंगे. बुश का बयान वियना में यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ बातचीत के बाद आया है. वियना में बुश ने कहा कि वह ग्वांतानामो बे शिविर के अधिकांश बंदियों को वापस उनके देश भेजना चाहते हैं, लेकिन कुछ बंदियों पर मुक़दमे चलाए जाएँगे. उन्होंने कहा कि नृशंस हत्याएँ करने वाले क़ैदियों पर मामले चलाए जाने की ज़रूरत है. बुश ने कहा, "यदि उन्हें खुला छोड़ दिया जाए तो वे किसी की हत्या कर देंगे." महत्वपूर्ण उल्लेखनीय है कि समय ग्वांतानामो बे शिविर में इस समय लगभग 400 क़ैदी बंद हैं. उनमें से 10 पर ही सैनिक अदालतों में मुक़दमा चलाया जा रहा है. बैठक के मेज़बान ऑस्ट्रियाई चांसलर वोल्फ़गैंग शुइसेल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बुश पर ग्वांतानामो बंदी शिविर बंद करने के लिए दबाव बनाया जाएगा. बीबीसी संवाददाता पॉल रेनॉल्ड्स के अनुसार राष्ट्रपति बुश के ताज़ा बयान को बहुत महत्वपूर्ण माना जाना चाहिए क्योंकि इससे पहले वह ग्वांतानामो बे शिविर को बंद करने के समर्थन में इतना खुल कर नहीं बोले थे. वियना बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय महत्व के अन्य कई मुद्दों पर बोले. ईरान के बारे में उन्होंने कहा कि यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोकने के बदले घोषित अंतरराष्ट्रीय पैकेज पर ईरान को महीनों में नहीं बल्कि हफ़्तों में प्रतिक्रिया देनी चाहिए. बुश ने उत्तर कोरिया को भी उसके संभावित मिसाइल परीक्षण के लिए चेतावनी दी और कहा कि उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं का ध्यान रखना चाहिए. इससे पहले बुश की यात्रा के विरोध में हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने वियना में प्रदर्शन किया है. वियना में एक दिन बिताने के बाद बुश हंगरी जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति बुश ने ईरान को दी चेतावनी19 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो' बंद करने के लिए बुश की शर्त14 जून, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बे बंद हो: यूरोपीय संसद13 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||