|
ग्वांतानामो बे बंद हो: यूरोपीय संसद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संसद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत अमरीका से ग्वांतानामो बे शिविर बंद करने के लिए कहा गया है. पिछले हफ़्ते ग्वांतानामो बे शिविर में तीन क़ैदियों की आत्महत्या की ख़बर के बाद ये प्रस्ताव पारित हुआ है. ऑस्ट्रिया इस वक़्त यूरोपीय संघ का अध्यक्ष है. ऑस्ट्रीया ने कहा है कि जब अगले हफ़्ते यूरोपीय संघ के नेता जॉर्ज बुश से मिलेंगे तो अमरीकी राष्ट्रपति से आग्रह किया जाएगा कि शिविर को बंद कर दिया जाए. ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री ने कहा कि क्यूबा में अमरीका का बंदी शिविर होना एक 'ग़लती' है. उन्होंने कहा, "अमरीका सरकार को ग्वांतानामो बे शिविर जल्द से जल्द बंद करने के लिए क़दम उठाने चाहिए." रेड क्रॉस का दौरा बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यूरोपीय संघ के प्रस्ताव के कोई क़ानूनी मायने नहीं है लेकिन ये दर्शाता है कि ग्वांतानामो शिविर को लेकर यूरोपीय संघ कितना चिंतित है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी भी ग्वांतानामो शिविर बंद करने का आह्वान कर चुकी है. अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने कहा है कि वो अगले कुछ दिनों में ग्वांतानामो जाने की योजना बना रही है. एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि दौरे का मकसद क़ैदियों के नज़रिए से स्थितियों का जायज़ा लेना और शिविर के माहौल जानना होगा. अमरीका का बयान पल्टा शिविर में बंद क़ैदियों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जताई जा रही है. कई क़ैदी चार सालों सें बंद हैं. शिविर के तीन क़ैदियों द्वारा आत्महत्या के बाद अमरीकी प्रतिक्रिया की भी आलोचना की जा रही है. अमरीकी अधिकारी कॉलीन ग्रेफ़ी ने बीबीसी से कहा था कि ग्वांतानामो बे बंदीगृह में तीन क़ैदियों का 'आत्महत्या करना ध्यान खींचने का एक तरीका है.' कॉलीन ग्रेफ़ी अमरीका में सार्वजनिक कूटनीति विभाग की उप सहायक सचिव हैं. उनका कहना था कि ये आत्महत्याएँ 'जिहाद के मकसद को आगे बढ़ाने की एक योजना' का हिस्सा हैं. लेकिन अब अमरीकी विदेश विभाग ने कॉलीन ग्रेफ़ी के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. अमरीकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि वो नहीं मानते कि आत्महत्याएँ जनसंपर्क का हिस्सा हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आत्महत्याएँ प्रचार का एक तरीका'11 जून, 2006 | पहला पन्ना 'आत्महत्या युद्ध की कार्रवाई'10 जून, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो के क़ैदियों के नाम सार्वजनिक20 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना पाँच क़ैदी ग्वांतानामो से रिहा06 मई, 2006 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो' बंद करने को तैयार बुश07 मई, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने 'ग्वांतानामो' बंद करने को कहा10 मई, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतनामो में बंदियों का गार्डों पर हमला19 मई, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका ग्वांतानामो बे शिविर बंद करे'19 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||