|
'आत्महत्या युद्ध की कार्रवाई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा में स्थित ग्वांतानामो बे कारागृह में बंद तीन क़ैदियों ने आत्महत्या कर ली है औऱ अधिकारियों के अनुसार ये आत्महत्या योजना बनाकर समझौते के तहत की गई प्रतीत होती हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि इन क़ैदियों का आत्महत्या करना 'युद्ध की कार्रवाई' है. सेना के एक बयान के अनुसार आत्महत्या करने वाले दो क़ैदी सऊदी अरब के नागरिक हैं जबकि एक यमन का है. कैंप के कमांडर रेयर एडमिरल हैरी हैरिस ने कहा कि ये आत्महत्याएँ पूर्व नियोजित थीं. उन्होंने बताया कि तीनो क़ैदियों ने कपड़ों और चादरों से खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की है. रेयर एडमिरल हैरी हैरिस का कहना था, "ये अपने लक्ष्य के बारे में प्रतिबद्ध लोग हैं. इनके लिए जिंदगी की कोई अहमियत नहीं - फिर वह चाहे इनकी अपनी हो या फिर हमारी. ये निराश होकर उठाया गया कदम नहीं है बल्कि जिस किसी भी तरीके से हमारे ख़िलाफ़ की गई युद्ध की कार्रवाई है." अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा है कि जॉर्ज बुश इस घटना के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हैं. कई कोशिशें नाकाम ग्वांतानामो बे के क़ैदी लगातार आत्महत्या करने की कोशिश करते रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार है जब आत्महत्या की बात सामने आई है. पिछले चार साल में 25 क़ैदियों ने 41 बार आत्महत्या करने की कोशिश की है. यह बंदीगृह चलाने वाले संयुक्त टास्क फोर्स ने बयान में कहा है कि मेडिकल टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तीनों क़ैदियों की जांच की गई लेकिन डॉक्टरों ने सारे प्रयासों के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. तनाव ग्वांतानामो बे में चार साल पहले विशेष तौर पर क़ैदियों को रखने के लिए कारागृह बनाया गया जिसमें अल क़ायदा से जुड़े होने के आरोपों में गिरफ्तार किए गए लोगों को रखा गया है. कैंप कमांडर हैरिस का कहना है कि वो यह नहीं मानते कि तीनों क़ैदियों ने हताशा में ऐसा किया है. रायटर्स संवाद समिति के अनुसार हैरिस ने कहा " ये क़ैदी स्मार्ट थे. सोचने समझने वाले और प्रतिबद्ध थे. मानव जीवन के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं था. न अपने न किसी और के. मुझे लगता है कि क़ैदियों का आत्महत्या करना हम लोगों के ख़िलाफ़ उनकी लड़ाई का एक हिस्सा है." पिछले अगस्त से ग्वांतानामो बे में क़ैदियों ने लगातार विरोध जारी रखा है. क़ैदियों ने कई बार भूख हड़तालें भी की हैं लेकिन अधिकारियों के अनुसार भूख हड़ताल करने वाले क़ैदियों की संख्या 131 से घटकर अब 18 ही रह गई हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति बुश ने यहाँ तक कहा था कि वो ग्वांतानामो बे की जेल को बंद करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि ग्वांतानामो बे में कुछ क़ैदी ऐसे हैं जिन्हें रिहा करना अमरीकी नागरिकों के लिए ख़तरनाक होगा इसलिए वो यह भी चाहेंगे कि उन पर अदालतों में मुक़दमा शुरु हो. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्वांतानामो के क़ैदियों के नाम सार्वजनिक20 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना प्रताड़ना पर अमरीका से सवाल-जवाब05 मई, 2006 | पहला पन्ना पाँच क़ैदी ग्वांतानामो से रिहा06 मई, 2006 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो' बंद करने को तैयार बुश07 मई, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने 'ग्वांतानामो' बंद करने को कहा10 मई, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतनामो में बंदियों का गार्डों पर हमला19 मई, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका ग्वांतानामो बे शिविर बंद करे'19 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||