BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 अप्रैल, 2006 को 06:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्वांतानामो के क़ैदियों के नाम सार्वजनिक
ग्वांतानामो
सूची में क़ैदियों के हिरासत मामले में सुनवाई का भी ज़िक्र है
अमरीका ने क्यूबा के ग्वांतानामो बे शिविर में बंद लोगों की अब तक की व्यापक सूची जारी की है.

बुधवार को अमरीका रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से जारी इस सूची में 41 देशों के 558 लोगों के नाम हैं.

इस सूची के अनुसार ग्वांतानामो बे में बंद लोगों में ज़्यादातर सऊदी अरब, यमन और अफ़ग़ानिस्तान के हैं.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने सूचना की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए इस मामले में चुनौती दी थी. जिसके बाद पेंटागन ने ये सूची जारी की है.

ग्वांतानामो के क़ैदियों के बारे में ये पहली आधिकारिक जानकारी है जो विभिन्न ट्राइब्यूनल में पेश हुए. जिसका मक़सद ये पता लगाना था कि उन्हें हिरासत में रखा जाना चाहिए या नहीं.

अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जुलाई 2004 और जनवरी 2005 के बीच इन क़ैदियों के मामले में सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि क़ैदियों को इसका अधिकार है कि वे अपनी हिरासत को चुनौती दे सकें.

नागरिक

सूची के अनुसार जिन 558 क़ैदियों के बारे में सुनवाई हुई, उनमें से 132 सऊदी अरब के, 125 अफ़ग़ानिस्तान के और 107 यमन के थे. अल्जीरिया और चीन से भी 20 से ज़्यादा क़ैदी थे.

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के डेविड हिक्स का नाम भी शामिल है, जिन्हें 2001 में अफ़ग़ानिस्तान में पकड़ा गया था और जिन पर आतंकवादी घटनाओं की साज़िश रचने का आरोप है.

सऊदी अरब के नागरिक मोहम्मद अल क़हतानी का भी इस सूची में ज़िक्र है. अधिकारियों का कहना है कि क़हतानी ने 11 सितंबर के हमले में हिस्सा लेने के लिए अमरीका आने की कोशिश की थी.

ग्वांतानामो में बंद कई लोग तो चार साल से भी ज़्यादा समय से हिरासत में हैं. इस साल तीन मार्च को सूचना की स्वतंत्रता का हवाला देकर मांगी गई जानकारी के तहत ग्वांतानामो में क़ैद कई लोगों के बारे में सूचना दी थी.

लेकिन वह सूची सीधी और सरल नहीं थी. दरअसल 6000 पन्नों की ट्राइब्यूनल की ट्रांसक्रिप्ट पेंटागन ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी थी और इन पन्नों में ही क़ैदियों का ज़िक्र था.

अप्रैल में पेंटागन ने कुछ और दस्तावेज़ सार्वजनिक किए ये कहते हुए कि ये पारदर्शिता लाने की कोशिश है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>