BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 मार्च, 2006 को 04:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुनियादी अधिकारों से वंचित क़ैदी
इराक़ी जेल
गठबंधन सेनाओं ने 14 हज़ार लोगों को मनमाने तरीके से बंधक बनाया है: एमनेस्टी
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी के अनुसार इराक़ में हज़ारों क़ैदियों को बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा गया है और और सबूत मिले हैं कि इराक़ी सुरक्षाबल उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इराक़ में मानवाधिकार स्थिति को गंभीर बताया है और उसके अनुसार अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने 14 हज़ार लोगों को मनमाने तरीके से बंधक बनाया है.

इस मानवाधिकार संगठन ने अपील की है कि गठबंधन सेनाओं, इराक़ी प्रशासन, अमरीकी और ब्रितानी सरकारों को मानवाधिकारों का हनन रोकने के लिए तत्काल हरकत में आना चाहिए.

उधर अमरीकी सैना के प्रवक्ता ने कहा है कि सभी बंधकों के साथ अंतरराष्ट्रीय और इराक़ी कानून के मुताबिक ही बर्ताव किया जा रहा है.

'स्थिति बिगड़ रही है'

 मैं देश में सुरक्षा को लेकर अमरीकी चिंता पूरी तरह समझ सकता हूँ लेकिन इससे आपको किसी को बिना आरोप के दो साल तक हिरासत में रखने का अधिकार नहीं मिल जाता. पिछले साल के अंत से तो इराक़ी अधिकारी भी इस तरह का दुर्व्यवहार करने लगे हैं
एमनेस्टी के प्रवक्ता

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि एमनेस्टी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ में मानवाधिकारों की स्थिति बेहतर न होकर और बिगड़ती ही जा रही है.

इस रिपोर्ट के अनुसार सभी क़ैदियों के रिकॉर्ड बहुत ही अप्रिय स्थिति दिखाते हैं और इन हालात में भी संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों को उन क़ैदियों तक पहुँच नहीं दी गई है.

एमनेस्टी का कहना है कि इराक़ में जिस तरह इन लोगों को बिना किसी सुनवाई के हिरासत में रखा जा रहा है वो पूरी तरह अवैध है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल के जेम्स डाएसन ने बीबीसी को बताया, "मैं देश में सुरक्षा को लेकर अमरीकी चिंता पूरी तरह समझ सकता हूँ मगर वहीं दूसरी तरफ़ इससे आपको किसी को भी बिना आरोप के दो साल तक हिरासत में रखने का अधिकार नहीं मिल जाता. हमने अबू ग़रेब में पहले इसके उदाहरण देखे और फिर पिछले साल के अंत से तो इराक़ी अधिकारी भी इस तरह का दुर्व्यवहार करने लगे हैं."

एमनेस्टी के अनुसार बाहरी दुनिया से इन क़ैदियों का संपर्क नहीं होने की वजह से उनके साथ दुर्व्यवहार की आशंकाएँ बढ़ ही रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'क्रूर तरीके से आहार देने का आरोप'
30 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>