|
भूख हड़ताल दूसरे महीने में पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने ग्वांतानामो बे के शिविर में जारी बंदियों की भूख हड़ताल के कुछ और विवरण दिए हैं. यह लगातार दूसरा महीना है जब बंदी खाना खाने से इंकार कर रहे हैं. अमरीकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि इस अनशन में 87 क़ैदी शामिल हैं जबकि बंदियों के वकीलों के मुताबिक यह संख्या लगभग 210 है. एक वकील ने बीबीसी को बताया कि अमरीका की आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के तहत बंदी बनाए गए ये लोग अपनी अनिश्चितकालीन क़ैद और कथित अमानवीय व्यवहार का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना था कि जब तक इन क़ैदियों के मामलों की स्वंतत्र और निष्पक्ष सुनवाई नहीं होती तब तक वे भूख हड़ताल जारी रखना चाहते हैं चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए. भूख हड़ताल में हिस्सा ले रहे दस लोगों को नाक में नली के ज़रिए भोजन पहुँचाना शुरू कर दिया गया है. ग्वांतानामों में वर्ष 2002 से भूख हड़तालों का सिलसिला जारी है. पिछली हड़ताल इस वर्ष जून और जुलाई के बीच हुई थी और वकीलों का कहना है कि उनमें से पचाल लोगों की स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि उन्हें नसों के ज़रिए भोजन पहुँचाया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||