|
'क्रूर तरीके से आहार देने का आरोप' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रताड़ना मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि मैनफ़्रेड नोवैक ने कहा है कि ग्वांतानामो बे में भूख हड़ताल कर रहे क़ैदियों को ज़बरदस्ती क्रूर तरीके से आहार दिए जाने के बारे में पुख़्ता आरोप लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि ग्वांतानामो बे में रविवार के बाद से खाना न खाने वाले क़ैदियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि ने कहा है कि कई वकीलों ने भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. नोवैक ने कहा कि उन्हें ख़बर मिली है कि कथित तौर पर बंदीगृह के गार्ड कई बार क़ैदियों के नाक में ज़बरदस्ती नली डाल देते हैं जो उनके पेट तक जाती है. ये भी आरोप लगाया गया है कि इससे क़ैदियों के शरीर से खून निकलता है और वे उल्टी भी करने लगते हैं. नोवैक ने कहा, “अगर ये आरोप सही हैं तो ये प्रताड़ना का मामला है.” ‘इन्टरनल न्यूट्रिशन' लेकिन पेंटागन अधिकारियों ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि क़ैदियों के साथ ग़लत बर्ताव हुआ है. पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा, “मुझे ऐसी किसी भी घटना के बारे में पता नहीं है, इस बारे में कोई सबूत पेश नहीं किया गया है.” प्रवक्ता ने कहा कि क़ैदियों को ‘इन्टरनल न्यूट्रिशन’ यानि अंदरुनी तरीके से खाना खिलाए जाने की प्रकिया पर प्रशिक्षित लोग नज़र रख रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि मैनफ़्रेड नोवैक ग्वांतानामो बे नहीं गए हैं. उन्होंने वहाँ जाने से मना कर दिया था क्योंकि अमरीका ने नोवैक को क़ैदियों से मिलने की पूरी छूट नहीं दी थी. नोवैक ने कहा है कि वे क़ैदियों को ज़बरदस्ती खाना खिलाने के आरोपों की जाँच करना चाहते हैं. लेकिन वे ऐसा तब तक नहीं करेंगे जब तक अमरीका क़ैदियों से मिलने की खुली छूट नहीं देता. कुछ क़ैदियों के वकीलों ने बताया है कि बिना मुकदमे के हिरासत में रखे जाने के विरोध में क़ैदी भूख हड़ताल कर रहे हैं. ग्वांतानामो बे में करीब 500 क़ैदी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्वांतानामो कैदियों की स्थिति पर चिंता08 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अमरीका क़ैदियों को यातनाएँ नहीं देता07 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बंदियों के अधिकारों को सीनेट का समर्थन06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना भूख हड़ताल दूसरे महीने में पहुँची09 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार के तीन और मामले सामने आए13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी सरकार की गंभीर आलोचना27 जून, 2005 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो बे बंद करने की योजना नहीं'13 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||