|
ग्वांतानामो कैदियों की स्थिति पर चिंता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने ग्वांतानामो बे में कई कैदियों की भूख हड़ताल पर चिंता ज़ाहिर की है. ग्वांतानामो बे में लगभग 500 लोग अमरीकी सेना की हिरासत में हैं. अमरीकी सेना के अनुसार 28 कैदी भूख हड़ताल पर हैं लेकिन कुछ कैदियों के वकीलों का कहना है कि लगभग 200 कैदियों ने खाद्य सामग्री का सेवन करने से इनकार कर दिया है. रेड क्रॉस संस्था की प्रवक्ता एंतोनेला नोतारी ने एक सार्वजनिक बयान में वहाँ पैदा हुई स्थिति को गंभीर बताया है. लेकिन उन्होंने ग्वांतानामो बे में रेड क्रॉस के हाल के दौरे में पाई गई स्थिति का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है. इन वकीलों ने अमरीकी सेना पर आरोप लगाया है कि कैदियों को बलपूर्वक खाना खिलाने की कोशिश की गई है. अमरीकी सेना का कहना है कि क़ैदियों की हालत ठीक है और उन्हें ज़रूरत के अनुसार खाद्य सामग्री दी जा रही है. बहुत सारे कैदियों के ख़िलाफ़ दो साल तक कोई आरोप पत्र दाख़िल नहीं किया गया है. कई कैदियों ने अगस्त में भोजन के सेवन से इनकार किया था. उनका आरोप है कि उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||