|
किरकुक में हमला, 25 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि किरकुक शहर में हुए संदिग्ध आत्मघाती हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और 50 लोग घायल हुए हैं. ख़बरों के मुताबिक बम को एक लॉरी में रखकर लाया गया और फिर उसे एक परिसर में उड़ा दिया गया. इस परिसर में पेट्रिओटिक यूनियन ऑफ़ कुर्दीस्तान पार्टी समेत दलों का कार्यालय, एक इराक़ी टेलीविज़न स्टेशन, एक पुलिस स्टेशन और एक जेल था. पेट्रिओटिक यूनियन ऑफ़ कुर्दीस्तान पार्टी इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालबानी की पार्टी है जो कुर्द इलाक़े का एक मुख्य राजनीतिक दल है. पुलिस का कहना है कि कई पुलिसकर्मी और क़ैदी धमाके में घायल हुए हैं. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि धमाके में मुख्य निशाना किसे बनाया गया था. किरकुक में दो अन्य धमाके होने की भी ख़बरें आ रही हैं. इनमें से एक धमाका स्थानीय कबायली नेता के घर पर होने की ख़बर है. पिछले कुछ महीनों में किरकुक शहर में हिंसक वारदातों में तेज़ी आई है. किरकुक शहर को लेकर सुन्नी और कुर्दों के बीच विवाद है और संवाददाताओं का कहना है कि ये इराक़ में एक संवेदनशील मुद्दा है. शनिवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद में 47 शव मिले थे. इन्हें मिलाकर हाल के दिनों में इस तरह मिलने वाले शवों की संख्या 176 हो गई है. पुलिस के अनुसार शनिवार को 21 शव पूर्वी बग़दाद में और 26 शव शहर के पश्चिमी हिस्से में पाए गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने इराक़ को 'मदद' की पेशकश की12 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग दिशाहीन हुई09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी सेनाओं का नियंत्रण सौंपा गया07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना दजला नदी में 50 से ज़्यादा शव मिले20 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना पाइपलाइन में धमाका, 30 की मौत29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में एक सिरकटा शव बरामद15 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||