|
अल क़ायदा नेता की मौत की ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ से मिली ख़बरों में कहा गया है कि अल क़ायदा के दिवंगत नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी से कमान संभालने वाले चरमपंथी नेता एक हमले में मारे गए हैं. अबू हमज़ा अल अल मुहाजिर उर्फ़ अय्यूब अल मसरी को अमरीकी सेनाओं ने इराक़ में अबू मुसाब अल ज़रक़ावी का उत्तराधिकारी बताया था. ग़ौरतलब है कि ज़रक़ावी जून 2006 में एक अमरीकी हमले में मारे गए थे. अरबिया टेलीविज़न के बग़दाद संवाददाता के हवाले से ख़बरें आई थीं कि हदीसा में एक अमरीकी हमले में अल मसरी मारे गए हैं. अरबिया टेलीविज़न के संवाददाता ने इराक़ी सरकार के एक सूत्र के हवाले से यह ख़बर दी थी. हालाँकि इराक़ में अमरीकी सेनाओं के एक कमांडर ने इन ख़बरों का खंडन किया है. अमरीकी सेना ने कहा है कि उसे नहीं लगता कि मारे गए लोगों में अल मसरी भी हैं. अमरीकी सेना के एक कमांडर लैफ़्टिनेंट कर्नल बैरी जोन्सन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "हमने एक हमला किया था और हमने सोचा कि मसरी बी मारे गए लोगों में हो सकते हैं. हम डीएनए परीक्षण कर रहे हैं लेकिन हमें नहीं लगता कि गठबंधन सेनाओं ने मसरी को मार दिया है." रविवार को एक इराक़ी अधिकारी ने मसरी की वीडियो तस्वीरें देखने के बाद कहा था कि मसरी के दिन अब गिनती के ही बचे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में हिंसा रोकने की नई पहल03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हमले का ख़तरा बरकरार - रिपोर्ट27 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध से आतंकवाद बढ़ा:रिपोर्ट26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मलिकी की मतभेद भुलाने की अपील24 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ युद्ध से बढ़ा आतंकवाद का खतरा'24 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हालात सद्दाम के बाद 'बदतर'21 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||