|
इराक़ में धमाके, 14 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक के उत्तरी शहर तल अफ़ार में एक आत्मघाती हमलावर ने बम से भरी हुई एक गाड़ी के ज़रिए सुरक्षा चौकी पर धमाका किया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. बीबीसी को इसकी जानकारी चिकित्सा सेवा से जुड़े सूत्रों ने दी. मारे गए लोगों में चार सैनिक और दस आम नागरिक हैं. ग़ौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस वर्ष मार्च में अपने भाषण में तल अफ़ार को मॉडल शहर क़रार दिया था. ताज़ा हिंसा को इराक़ के संदर्भ में अमरीकी नीति में संभावित बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है. वरिष्ठ रिपब्लिक सीनेटर की इराक़ यात्रा के बाद से अमरीकी नीति में बदलाव के क़यास लगाए जा रहे हैं. बीबीसी के फ़्रैक मुइर का कहना है कि मोसूल के पश्चिम में स्थित तल अफ़ार को इराक़ में अमरीकी नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के लिए आदर्श शहर के रूप में माना जाता है. मार्च 2006 में जॉर्ज बुश विस्तार से बता चुके हैं कि शहर के अल-क़ायदा के नियंत्रण से मुक्त कराया जा चुका है. इराक़ के उत्तरी हिस्से में ही महत्वपूर्ण शहर किरकुक है, जहाँ हिंसा पर काबू पाने के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया है और इराक़ी और अमरीकी सेना गश्त कर रही है. इसके अलावा स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए शहर के बाहर 15 किलोमीटर लंबी और दो मीटर गहरी खाई भी खोदी गई है. हाल में ही इराक़ के दौरे से लौटे सीनेट के सैन्य सेवा समिति के चेयरमैन सीनेटर जॉन वार्नर ने स्थिति का नए सिरे से मूल्यांकन करने और नए विकल्पों को अपनाने की ज़रूरत पर बल दिया है. उनका कहना है कि अब स्पष्ट और कठोर फ़ैसला लेने का समया आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दो-तीन महीने में स्थिति नियंत्रण में नहीं आती है और हिंसा पर काबू नहीं पाया जाता है तो यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम परिवर्तन के बारे में सोचें. हालाँकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या निर्णय लिया जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में हिंसा रोकने की नई पहल03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हमले का ख़तरा बरकरार - रिपोर्ट27 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध से आतंकवाद बढ़ा:रिपोर्ट26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मलिकी की मतभेद भुलाने की अपील24 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ युद्ध से बढ़ा आतंकवाद का खतरा'24 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हालात सद्दाम के बाद 'बदतर'21 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||