|
इराक़ की सतर्क प्रतिक्रिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ सरकार ने ब्रिटेन के सेना प्रमुख सर रिचर्ड डैनेट के इस बयान पर ख़ुद को अलग करते हुए सतर्क प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि इराक़ से ब्रितानी सैनिक शीघ्र ही वापस बुलाए जाने चाहिए. इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालाबनी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि इस समय इराक़ से बहुराष्ट्रीय सैनिकों का चला जाना देश के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि देश में हिंसा की वजह विदेशी सैनिकों की मौजूगी नहीं है. ब्रिटेन के सेना प्रमुख जनरल सर रिचर्ड डैनेट ने शुक्रवार को बीबीसी से बातचीत में कहा कि सेना के लिए जो अच्छा है उसके समर्थन में बोलना उनका मक़सद था लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सरकार के साथ उनके कोई मतभेद हैं. सर रिचर्ड डैनेट ने गुरूवार को ब्रिटेन के एक अख़बार डेली मेल से बातचीत में कहा था कि इराक़ में ब्रितानी सैनिकों की मौजूदगी की वजह से सुरक्षा संबंधी समस्याएँ बढ़ी हैं और ब्रितानी सैनिकों को निकट भविष्य में वहाँ से बुला लिया जाना चाहिए. उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि इराक़ में ब्रितानी सैनिक वहाँ की सरकार के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत तैनात हैं. प्रधानमंत्री टोनी ब्लयेर के ने ये भी कहा कि हर कोई चाहता है कि इराक़ से ब्रितानी सैनिकों की वापसी यथा शीघ्र हो लेकिन उससे पहले इराक़ा में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार जम जाए और उसे उसके ख़ुद की सशस्त्र सेवाओं का साथ हासिल हो. बीबीसी के कूटनीतिक मामलों के संवाददाता का कहना है कि जनरल रिचर्ड मैनेट की टिप्पणी दिखाती है कि सेना में इराक़ संघर्ष ब्रिटेन की पहले से दबाव का सामना कर रही सशस्त्र सेनाओं पर दबाव और बढ़ा रहा है और इस बारे में चिंता भी बढ़ रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रितानी जनरल अपने बयान पर अटल13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ से ब्रितानी सेना वापस लौटे'12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति पर पुनर्विचार07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना हमले का ख़तरा बरकरार - रिपोर्ट27 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध से आतंकवाद बढ़ा:रिपोर्ट26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना संघीय ढांचे पर सुन्नियों की शर्त23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ गृह युद्ध के कगार पर-अन्नान18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर हमला संकट लेकर आया'13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||