|
इराक़ गृह युद्ध के कगार पर-अन्नान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने चेतावनी दी है कि इराक़ गृह युद्ध के ख़तरे से जूझ रहा है. कोफ़ी अन्नान ने कहा कि हिंसा के मौजूदा स्तर में अगर कमी नहीं हुई तो पूरे देश में अराजक स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि अभी भी इराक़ को विनाश के कगार से वापस खींचा जा सकता है लेकिन इसके लिए इराक़ी लोगों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के सहयोग की ज़रुरत है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इराक़ी सरकार से देश के सभी समूहों की ज़रुरतें पूरी करने का आह्वान किया. उन्होंने सभी इराक़ी गुटों के साथ राजनैतिक बातचीत की प्रक्रिया और राष्ट्रीय सदभाव कायम करने की भी अपील की. हिंसा कोफ़ी अन्नान के इस बयान से पहले सोमवार को इराक़ के अलग अलग हिस्सो में हुए आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 50 लोग मारे गए. एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी शहर तल अफ़ार के बाज़ार में अपने आपको बम से उड़ा लिया जिसमें कम से कम 20 लोगों की जानें गई. दूसरी घटना रमादी के पुलिस भर्ती केंद्र में हुई जहाँ बम फटने से 13 लोग मारे गए. बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन दो घटनाओं से देश में सुरक्षा कायम करने की चुनौतियों का अंदाज़ा लगता है. इराक़ी गृह मंत्रालय के मुताबिक राजधानी बग़दाद के विभिन्न इलाक़ों से 14 शव बरामद हुए हैं. हिंसा का केंद्र बने रमादी में कबायली और धार्मिक नेताओं की पिछले हफ़्ते हुई बैठक में शहर में शांति कायम करने के उपायों पर चर्चा हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ पर हमला संकट लेकर आया'13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'मध्यस्थता पर संयुक्त राष्ट्र की सहमति'04 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान ने लेबनान पर वचनबद्धता दोहराई'03 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना प्रमुख ईरानी नेताओं से चर्चा करेंगे अन्नान02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||