BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 अक्तूबर, 2006 को 09:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमारा में कड़ी सुरक्षा, इराक़ी सैनिकों की तैनाती
हिंसा
अमारा में इराक़ी सेना की तैनाती की जा रही है
दो दिनों तक चली हिंसा के बाद इराक़ी शहर अमारा में शांति क़ायम हो गई है. अब वहाँ इराक़ी सैनिकों को तैनात किया जा रहा है.

अमारा में शिया विद्रोहियों के दो गुटों और पुलिस के बीच पिछले दो दिनों तक चले संघर्ष में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के एक रिश्तेदार की हत्या के बाद दोनों ओर से झड़पें शुरू हुईं.

इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इराक़ मे जारी हिंसा से निपटने के लिए वहाँ तैनात अमरीकी सेना रणनीति में कुछ बदलाव कर सकती है.

इस मामले पर राष्ट्रपति बुश इराक़ में तैनान अमरीकी सैनिक अधिकारियों से वीडियो कॉंन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बात करने वाले हैं.

शांति

हिंसा ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी और कट्टरपंथी शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई.

दोनों पक्षों मे सहमति बनी है कि वे शांति बनाए रखने की कोशिश करेंगे.

इसी बातचीत के बाद पूरे इलाक़े में इराक़ी सेना की तैनाती की जा रही है. सेना ने कहा है कि सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

फिलहाल अमारा में शांति है और कहीं से ताज़ा झड़प की ख़बर नहीं है.

दो महीने पहले ब्रितानी सेना ने अमारा का नेतृत्व स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया था. हालाँकि वे वापस नहीं लौटे हैं और ज़रूरत पड़ने पर फिर से उनकी तैनाती की जा सकती है.

इस बीच इराक़ी विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने कहा है कि अब इस पर दोबारा विचार करना होगा कि अमारा और आसपास के इलाक़े इराक़ के नियंत्रण में सौंपे जा सकते हैं या नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ में कई धमाके, 50 की मौत
19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
'इराक़-वियतनाम की तुलना हो सकती है'
19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ की सतर्क प्रतिक्रिया
13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
'इराक़ से ब्रितानी सेना वापस लौटे'
12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में धमाके, 14 की मौत
07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में हिंसा रोकने की नई पहल
03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>