|
इराक़ में हिंसा रोकने के प्रयास तेज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका और ब्रिटेन पर इस बात का दवाब लगातार बढ़ रहा है कि इराक़ में हिंसा की घटनाओं में आई तेज़ी के मद्देनज़र दोनों देश अपनी नीतियों में कुछ बदलाव लाएँ. इस दबाव के कारण अब दोनों देशों की ओर से इस प्रयास में तेज़ी आई है कि इराक़ बढ़ती हिंसा को नियंत्रित करने के लिए कुछ और क़दम उठाए. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा है कि इराक़ी सरकार को चाहिए कि वो अपनी भूमिका का पूरी तरह से निर्वहन करे और सुरक्षा मुहैया कराने की अधिक ज़िम्मेदारी ले. इराक़ी उप प्रधानमंत्री बरहम सलेह ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक लगभग आधे राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को इराक़ी सेना अपने दायरे में शामिल कर लेगी. हिंसा जारी इराक़ की राजधानी बग़दाद में चार बम धमाकों में आठ लोगों की मौत हो गई है. उधर हिंसा की दूसरी घटनाओं में छह अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि राजधानी बग़दाद में अलग-अलग स्थानों पर चार धमाके हुए जिनमें आठ लोगों की मौत हो गई है. इनमें से तीन धमाकों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था और एक धमाका एक भीड़ भरे रास्ते पर हुआ. संवाददाताओँ ने बताया कि इराक़ में सुन्नी समुदाय के लोग रमज़ान के महीने के पूरे होने के बाद ईद का त्योहार मना रहे हैं और इसकी वजह से इन धमाकों की आवाज का अलग से अंदाज़ा नहीं लग सका. दरअसल इन धमाकों की आवाज़ ईद के मौके पर चलाए जा रहे स्वचालित हथियारों की आवाज़ में ही मिल गई. अमरीका को चोट इसके अलावा इराक़ में छह अमरीकी सैनिकों की भी मौत हो गई है. अमरीकी सेना के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बग़दाद में पाँच सैनिक मारे गए हैं जबकि एक और अमरीकी सैनिक अनबर क्षेत्र में मारा गया है. पिछले एक महीने में हुई हिंसा की घटनाओँ में 80 से ज़्यादा अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में इराक़ में शिया-सुन्नी संघर्ष में तेज़ी आई है जिसकी वजह से भड़की हिंसा में बड़ी संख्या में लोग और सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में हिंसा, 17 की मौत21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमारा में कड़ी सुरक्षा, इराक़ी सैनिकों की तैनाती21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़-वियतनाम की तुलना हो सकती है'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ की सतर्क प्रतिक्रिया13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ से ब्रितानी सेना वापस लौटे'12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतक संख्या 'साढ़े छह लाख'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति पर पुनर्विचार07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||