|
डेमोक्रेट खेमे में जश्न का माहौल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में संसद के मध्यावधि चुनावों में राष्ट्रपति बुश को झटका लगा है और निचले सदन यानी हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का नियंत्रण हो गया है. हालाँकि उपरी सदन सीनेट पर नियंत्रण के लिए दोनों दलों के बीच काँटे की टक्कर हो रही है. निचले सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी ने अमरीका की इराक़ नीति में बदलाव की ज़रुरत बताई है. उन्होंने कहा कि अमरीका इराक़ में अपनी 'विनाशकारी' नीति को जारी नहीं रख सकता. चुनाव सर्वेक्षणों के मुताबिक आर्थिक और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों ने जनता को अपना नेता चुनने में अहम भूमिका निभाई. निचले सदन में डेमोक्रेट की जीत के साथ ही पेलोसी का हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव का अध्यक्ष बनना तय है. ऐसा होने पर वो अमरीकी इतिहास में सीधे जनता से चुन कर सर्वोच्च पद पर पहुँचने वाली पहली महिला बन जाएँगी. सीनेट सीनेट में वर्चस्व का फ़ैसला अब दो राज्यों मोंटाना और वर्जीनिया के परिणामों से तय होगा. डेमोक्रेटिक पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल करने के लिए ज़रूरी छह सीटों में से चार सीटें जीत ली है. कुछ सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर हो रही है और हार-जीत का फ़ासला बेहद कम हो सकता है. पिछले 12 वर्षों के इतिहास में पहली बार डेमोक्रेटिक पार्टी ने हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत हासिल किया है. उधर अर्कानसास, कोलोरैडो, ओहायो, मैसाचुसेट्स, मेरीलैंड और न्यूयॉर्क में गवर्नर पद के चुनाव में भी डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत हुई है. एटर्नी जनरल एलियट स्पिट्ज़र न्यूयॉर्क के नए गवर्नर होंगे. हार संवाददाताओं का कहना है कि डेमोक्रैट की जीत से ऐसा लगता है कि अमरीकी जनता राष्ट्रपति बुश की इराक़ नीति से संतुष्ट नहीं है. मध्यावधि चुनावों के नतीजे अमरीका में बड़े राजनैतिक बदलाव का संकेत दे रहे हैं. राष्ट्रपति बुश के दो वर्षों का शेष कार्यकाल पिछले दो वर्षों की तुलना में क़ाफी अलग साबित हो सकता है. हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 201 सीटें थीं लेकिन पार्टी ने 16 और सीटें जीत कर सदन का समीकरण बदल दिया. डेमोक्रेटिक पार्टी ने इंडियाना, केंटुकी और कनेक्टिकट की सीटें रिपब्लिकन पार्टी से छीन ली है. सीनेट के लिए हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने ओहियो, रोड आईलैंड, मिसौरी और पेंसिलवेनिया में अहम जीत हासिल की है. पेंसिलवेनिया में डेमोक्रेट बॉब केसी ने राष्ट्रपति बुश के क़रीबी रिपब्लिकन सीनेटर रिक सेनटोरम को हरा दिया है.
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन न्यूयॉर्क से दोबारा निर्वाचित हो गई हैं. कनेक्टिकट से जोसेफ़ लिबरमैन भी फिर निर्वाचित हो गए हैं. बुश के प्रवक्ता टोनी स्नो का कहना है कि व्हाइट हाउस ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि डेमोक्रेट्स का हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव पर नियंत्रण हो जाएगा और हम डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के साथ अहम मुद्दों पर कार्य करने के लिए तैयार हैं.'' दूसरी ओर निचले सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी ने कहा, "अमरीकी लोगों ने हमारे देश को नई दिशा में ले जाने के लिए हमें वोट दिया है. हम ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे." गर्वनर पद के लिए 36 राज्यों में हो रहे चुनाव में कैलिफोर्निया से हॉलीवुड स्टार और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर दोबारा गर्वनर पद का चुनाव जीत गए हैं. बदलाव की संभावना विश्लेषकों की मानें तो सदन पर नियंत्रण होने के नाते डेमोक्रेटिक पार्टी इराक़ से संबंधित कुछ फ़ैसलों की जाँच कराने की पहल कर सकती है. साथ ही कर और स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों में भी बदलाव हो सकता है. ख़ुद पेलोसी ने अपनी पार्टी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इराक़ नीति में बदलाव की ज़रूरत बताई. राष्ट्रपति बुश बुधवार को संवाददाता सम्मेलन करने वाले हैं. इसी से पता चलेगा कि वो विपक्षी दल का साथ लेने की कोशिश करेंगे या टकराव का रास्ता अपनाएँगे. मध्यावधि चुनाव हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव की सभी 435 सीटों और सीनेट की एक तिहाई सीटों के लिए हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'जनमत संग्रह' की तरह है चुनाव07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका में चुनावी प्रचार का अंतिम दौर06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ के लिए मील का पत्थर: बुश05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी मुसलमानों की निगाहें चुनावों पर 25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||