|
अमरीकी चुनाव, एक नज़र में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में संसद के मध्यावधि चुनाव के लिए मत डाले जा रहे हैं. इसके तहत संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव की सभी सीटों और सीनेट की एक तिहाई सीटों का फ़ैसला होगा. पेश हैं इन चुनावों से जुड़ी कुछ जानकारियाँ. क्या है मध्यावधि चुनाव? ये चुनाव राष्ट्रपति के चार-वर्षीय कार्यकाल के बीच में कराए जाते हैं, इसलिए इन्हें मध्यावधि चुनाव कहा जाता है. मतदान अमरीकी काँग्रेस के दो सदनों यानी हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट के लिए होता है. 435 सदस्यीय हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में सभी सदस्य हर दूसरे साल मतदाताओं का सामना करते हैं, लेकिन 100 सदस्यों वाली सीनेट में एक बार में सिर्फ़ एक तिहाई सीटों के लिए ही चुनाव होता है. सभी सीटों का चुनाव एक बार में क्यों नहीं? काँग्रेस के दोनो सदनों में हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव बड़ा है. इसमें सीटों की संख्या 435 है, लिहाजा इसे जनता का अधिक प्रतिनिधित्व हासिल है. जनता के विचार सीधे तौर पर और जल्दी जानने के लिए ही हर दूसरे साल इसके प्रतिनिधियों को मतदाताओं के बीच जाना पड़ता है. दूसरी ओर, सीनेटर का कार्यकाल छह साल का होता है और हर दूसरे वर्ष सीनेट के एक तिहाई सदस्यों को चुनाव का सामना करना पड़ता है. मध्यावधि चुनावों की क्या अहमियत है? काँग्रेस पर नियंत्रण के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रैट में मुकाबला होता है. हालाँकि सीनेट में कुछ समय के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत को छोड़ 1994 से काँग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा रहा है. फ़िलहाल हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में दलगत स्थिति इस प्रकार है. कुल सीट-435, रिपब्लिकन पार्टी-230, डेमोक्रेटिक पार्टी-201, निर्दलीय-01. रिक्त-03 मुख्य मुकाबला कहाँ-कहाँ? चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मौजूदा सदस्यों को हराना आसान नहीं होगा. पेंसिलवेनिया में रिपब्लिकन सीनेटर रिक सैंटोरम और डेमोक्रेटिक पार्टी के रॉबर्ट केसी के बीच मुख्य मुक़ाबला है. मार्क फोली के अश्लील ईमेल ने रिपब्लिकन पार्टी की फ्लोरिडा में राह मुश्किल की है. हालाँकि उनकी जगह जो नेग्रोन को टिकट दिया गया है, लेकिन डेमोक्रैट टिम माहोनी ईमेल प्रकरण से लाभ उठा सकते हैं. क्या कार्यकाल भी मुद्दा है? दोनो सदनों के सदस्य कितनी भी बार पुनर्निर्वाचित हो सकते हैं और उनके कार्यकाल को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है. उदाहरण के तौर पर डेमोक्रैट रॉबर्ट कार्लाइल बायर्ड पश्चिम वर्जीनिया से 1958 से सीनेटर हैं. वैसे भी हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में सदस्यों के पुनर्निर्वाचन का प्रतिशत 90 से अधिक है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी मध्यावधि चुनावों में मतदान जारी07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना चुनाव प्रचार के अंत में बुश की अपील07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश के लिए 'जनमत संग्रह' की तरह है चुनाव07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका में चुनावी प्रचार का अंतिम दौर06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||