|
अमरीका के मध्यावधि चुनावों में मतदान जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद के मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदाता छत्तीस राज्यों में नए गर्वनर के चुनाव के लिए भी मतदान कर रहे हैं. गर्वनर पद के चुनाव में कई जानी मानी हस्तियाँ भी मैदान में हैं. इनमें कैलिफोर्निया से हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर दोबारा गर्वनर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. मतदाताओं को राज्यों के चुनाव में कई प्रमुख स्थानीय मुद्दों पर अपनी राय रखने का भी अवसर मिला है. इनमें एक प्रस्ताव है कैलिफोर्निया में तेल कंपनियों पर कर लगाना जिसका इस्तेमाल अक्षय ऊर्जा योजनाओं के लिए हो सकता है. इसी तरह कई राज्यों में स्टेम सेल रिसर्च की अनुमति देने, गर्भपात पर लगा प्रतिबंध हटाने, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, समलैंगिग शादियों पर रोक लगाने और धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर मतदाता अपनी राय देंगे. एरिज़ोना में बड़ा ही दिलचस्प प्रस्ताव रखा गया है. इसके तहत लॉटरी के ज़रिए किसी एक मतदाता को 10 लाख डॉलर का पुरस्कार देने की बात कही गई है.
इसका मक़सद लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित करना है. संसद का चुनाव चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के मुताबिक अमरीकी संसद के किसी एक सदन पर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत हासिल कर सकती है. मध्यावधि चुनाव में निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव की सभी 435 सीटों और सीनेट की एक तिहाई सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. राष्ट्रपति बुश ने चुनाव प्रचार के तहत सोमवार को तीन राज्यों का दौरा किया और चेतावनी दी कि डेमोक्रेटिक पार्टी कर की दरें बढ़ा सकती है और आतंकवाद पर नरम रवैया अपना सकती है. दोनों दलों ने चुनाव क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ता भेजे हैं जिनकी कोशिश अपने अधिक से अधिक समर्थकों को मतदान केंद्र तक लाने की होगी. इसके बावजूद इस तरह के अनुमान हैं कि 40 फ़ीसदी से अधिक मतदाता वोट नहीं डालेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जनमत संग्रह' की तरह है चुनाव07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका में चुनावी प्रचार का अंतिम दौर06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ के लिए मील का पत्थर: बुश05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी मुसलमानों की निगाहें चुनावों पर 25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||