|
अफ़ग़ानिस्तान को 'अतिरिक्त सहायता' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) के अधिकारियों के मुताबिक़ संगठन के विदेश मंत्रियों ने अफ़ग़ानिस्तान को सैनिक और आर्थिक सहायता बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है. नैटो विदेश मंत्रियों का फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब अमरीका ने भी अफ़ग़ानिस्तान में अतिरिक्त 10.6 अरब डॉलर लगाने की घोषणा की है. नैटो के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले अमरीका ने उम्मीद जताई थी कि नैटो के सदस्य देश भी अपनी प्रतिबद्धता पर क़ायम रहें. इस बीच नैटो के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा है कि नैटो सेना जल्द ही तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान शुरू करेगी. गठबंधन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ठंड कम होने पर तालेबान लड़ाके हमले तेज़ कर सकते हैं. बैठक ब्रसेल्स से बीबीसी संवाददाता रॉब वॉटसन का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के लिए सहायता की घोषणा कर अमरीका ने नैटो के यूरोपीय सदस्यों पर ये दबाव बढ़ा दिया था कि वे भी ऐसा करें. उनका कहना है कि अमरीका की ये रणनीति कुछ हद तक सफल भी रही है. नैटो अधिकारियों के मुताबिक़ विदेश मंत्रियों ने संकेत दिया है कि वे अफ़ग़ानिस्तान को और सहायता राशि देंगे. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने नैटो के प्रवक्ता जेम्स एपाथुरई के हवाले से ये जानकारी दी है. जिसके मुताबिक़ नैटो के विदेश मंत्री अफ़ग़ानिस्तान को नागरिक, सैनिक और आर्थिक सहायता बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई है. बैठक के बाद नैटो के महासचिव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य देश भी अफ़ग़ानिस्तान को मदद के लिए आगे आएँगे. इस बीच अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने बीबीसी को बताया है कि आने वाले महीनों में तालेबान विद्रोही अपने हमले तेज़ कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि तालेबान विद्रोही हमले तेज़ कर सकते हैं. लेकिन हम भी उनका सामना करने को तैयार हैं." हालाँकि नैटो के एक कमांडर जनरल जॉन क्रैडॉक ने कहा है कि गठबंधन सेना तालेबान के ख़िलाफ़ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर ब्रसेल्स जाते समय संवाददाताओं से बातचीत में अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि अमरिका 8.6 अरब डॉलर सुरक्षा पर लगाएगा, जिसमें प्रशिक्षण और अफ़ग़ान सैनिकों को हथियार देना भी शामिल है. उन्होंने बताया कि दो अरब डॉलर की राशि अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण कार्यों में लगाई जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका नैटो को मदद करने पर राज़ी 25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान अफ़ग़ानिस्तान में 'स्कूल खोलेंगे'23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'इलाज़ में इस्तेमाल हो अफ़ग़ानी अफ़ीम'23 जनवरी, 2007 | विज्ञान काबुल एक्सप्रेस के ख़िलाफ़ लंदन में प्रदर्शन23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'आत्मघाती' हमले में 10 मारे गए23 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर पर दावा ग़लत: पाकिस्तान18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||