|
'आत्मघाती' हमले में 10 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो के सैन्य शिविर के निकट हुए 'आत्मघाती' हमले में 10 लोग मारे गए हैं. ये हमला ख़ोस्त शहर के निकट हुआ है. एक ख़बर के मुताबिक हमले में नैटो का कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ है. मारे गए सभी लोग शैन्य शिविर में काम करने के लिए बाहर इंतज़ार कर रहे थे. कहा गया है कि इस विस्फोट में 'आत्मघाती हमलावर' भी मारा गया. ख़ोस्त प्रांत के गवर्नर अरासला जमाल का कहना है, "यहे हमला हमारे देश के दुश्मनों ने किया है." अभी तक किसी ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हमले वर्ष 2005 से ही अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमले तेज़ हुए हैं. एक आकलन के मुताबिक पिछले साल 139 आत्मघाती हमले हुए. वर्ष 2001 में तालेबान शासन ख़त्म होने के बाद पिछले साल से दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद और कंधार प्रांत में हिंसक गतिविधियाँ काफी बढ़ गई हैं. चरमपंथी हिंसा में वर्ष 2006 में लगभग चार हज़ार लोग मारे गए. इनमें से एक चौथाई आम नागरिक थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुल्ला उमर पाकिस्तान में छिपे हैं'17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाक ने 'चरमपंथियों' को निशाना बनाया16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष में 150 तालेबान लड़ाके मारे गए'11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर ने जारी किया बयान29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'लादेन का क़रीबी कमांडर मारा गया'23 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||