|
पाक ने 'चरमपंथियों' को निशाना बनाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर चरमपंथियों के एक शिविर को निशाना बनाया है. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की भी ख़बर है. सेना के प्रवक्ता शौकत सुलतान ने बताया कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान में सेना के इस अभियान में हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया. उनका कहना था कि शिविर में 25 से 30 चरमपंथियों के होने की सूचना मिली थी. लेकिन उन्होंने कहा कि हताहतों की सही संख्या की अभी जानकारी नहीं मिली है. माना जाता है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगनेवाले पाकिस्तानी इलाक़ों में अल क़ायदा और उसके कुछ नेताओं के आधार शिविर हैं ग़ौरतलब है कि हाल में अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख जॉन नेग्रोपॉन्टे ने कहा था कि पाकिस्तान अल क़ायदा का 'मुख्यालय' बन गया है. हालांकि पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब अहमद शेरपाओ ने जॉन नेग्रोपॉन्टे के बयान को ग़लत ठहराया था. शेरपाओ ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि अल क़ायदा की कमर तोड़ने के लिए पाकिस्तान ने जितना कुछ किया है किसी और देश ने नहीं किया है. पाकिस्तान लगातार इन आरोपों का खंडन करता रहा है जबकि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुलकर कहते रहे हैं कि उनका पड़ोसी देश आतंकवाद को रोकने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है. अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार चलता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान ने 500 तालेबान को पकड़ा'15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की काबुल यात्रा04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'बाड़ और बारूदी सुरंग मुख्य विकल्प'04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर हवाईअड्डे में धमाका, एक की मौत26 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस क्वेटा में 28 'तालेबान' लड़ाके गिरफ़्तार21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||