|
क्वेटा में 28 'तालेबान' लड़ाके गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि उसने 28 संदिग्ध तालेबान लड़ाकों को गिरफ़्तार किया है. ये सभी अफ़ग़ान नागरिक हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता का कहना था कि इन लोगों को बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा में अलग-अलग जगह छापे मारकर गिरफ़्तार किया गया. पुलिस का ये भी कहना था कि वे लंबे समय से वहाँ रहने वाले शरणार्थी नहीं थे बल्कि हाल ही में क्वेटा में आए थे. पिछले महीन भी पुलिस ने लगभग 50 संदिग्ध तालेबान लड़ाकों को क्वेटा शहर से ही गिरफ़्तार किया था. अफ़ग़ानिस्तान कई बार आरोप लगा चुका है कि तालेबान लड़ाके क्वेटा को अड्डा बनाकर सीमापार से अफ़ग़ानिस्तान पर हमले कर रहे हैं. महत्वपूर्ण है कि ये कार्रवाई तब हुई है जब हाल में ही एक वरिष्ठ अमरीकी रक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी थी कि आसार है कि अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा बढ़ती ही जाएगी. अमरीकी रक्षा गुप्तचर एजेंसी के जनरल माइकल मेपल्स ने एक अमरीकी संसदीय समिति की सुनवाई में कहा था कि बड़ी संख्या में मारे जाने के बावजूद विद्रोहियों ने आपना आधार, कार्यक्षेत्र और क्षमता बढ़ा ली है. महत्वपूर्ण है कि हाल में एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि अफ़ग़ानिस्तान में इस साल मरनेवालों की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है. इस साल अफ़ग़ानिस्तान में 3700 लोग मारे गए हैं जिसमें लगभग एक हज़ार आम नागरिक शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में धमाका, 14 लोगों की मौत27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'आम लोगों की मौत की ख़बरें विश्वसनीय'26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो के हमलों में 'कई नागरिक' मारे गए26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पचास तालेबान विद्रोही मारे गए25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'ब्रिटेन ने मदद का वादा पूरा नहीं किया'23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में खाद्य संकट की आशंका22 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो कमांडर की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पूरा अफ़ग़ानिस्तान अब नैटो के हवाले05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||