|
पचास तालेबान विद्रोही मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में दोबारा छिड़ी लड़ाई में नैटो के सुरक्षा बलों ने लगभग 50 तालेबान विद्रोहियों को मार दिया है. वहाँ से आ रही रिपोर्टों के अनुसार कई आम नागरिक भी मारे गए हैं. नैटो प्रवक्ता के अनुसार कंधार प्रांत में तीन झड़पें हुई हैं. कंधार में हुई झड़प में नैटो के अनुसार सुरक्षाबलों ने तोप के गोले चलाए और हवाई हमले किए. ये हमले चरमपंथियों के एक बड़े गुट के ख़िलाफ़ किए गए जो उस इलाक़े में स्थिति बेहतर बनाने का विरोध कर रहे थे. 'हमले तेज़ होंगे' लेकिन कुछ वरिष्ठ तालेबान कमांडरों ने बीबीसी को बताया है कि उनका मानना है कि वे सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ लड़ाई जीत रहे हैं. हेलमंद के एक विद्रोही नेता हाजी मुल्ला वहीदुल्ला ने बीबीसी संवाददाता डेविड लौएन से कहा कि सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ आत्मघाती हमले बढ़ाए जाएँगे और एक ही समय छह हमले तक हो सकते हैं. उनका दावा था, "आत्मघाती हमलावर बनने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग आगे आए हैं कि उनकी गिनती भी नहीं हो सकती. ऐसा हम पर पड़े दबाव के नतीजे में हुआ है." इस साल अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा में तीन हज़ार लोग मारे गए हैं. वर्ष 2001 में तालेबान के सत्ता से हटाए जाने के बाद से देश के लिए हिंसा के लेहाज़ से ये सबसे बुरा साल है. | इससे जुड़ी ख़बरें गुरुवार से नैटो सेना संभालेगी कमान03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, 12 की मौत30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में नैटो का विस्तार सही'29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अब पूरा अफ़ग़ानिस्तान नैटो के ज़िम्मे28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||