|
काबुल में आत्मघाती हमला, 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान पुलिस ने बताया है कि राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. हमले में लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने काबुल स्थित आंतरिक मामलों के मंत्रालय के सामने ख़ुद को विस्फोट से उड़ा दिया है. धमाका उस वक्त हुआ जब मंत्रालय में काम करने वाले लोग वहाँ पहुँच रहे थे. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तब उसने अपने शरीर से बंधे विस्फोटक में विस्फोट करा दिया. काबुल के आपराधिक जाँच विभाग के प्रमुख अलीशाह पक्तियावाल ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था. उन्होंने कहा कि इस हमले में हताहत हुए लोगों में मरनेवालों और घायलों की तादाद काफ़ी हो सकती है पर इस बारे में अभी कुछ सही संख्या बता पाना संभव नहीं है क्योंकि हताहतों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है. अलीशाह ने बताया कि हताहतों में से अधिकतर या तो मंत्रालय कर्मचारी हैं या फिर पुलिस अधिकारी हैं. इस हमले की अभी तक किसी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि पिछले कुछ हफ़्तों में तालेबानों की ओर से हमलों में तेज़ी आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अतिरिक्त सैनिकों की माँग नज़रअंदाज़'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में 90 तालेबान मारे गए'11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में प्रांतीय गवर्नर की हत्या10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, 16 की मौत08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, पाँच की मौत04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बम से 12 अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हालात अब भी ख़राब16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||