|
काबुल में आत्मघाती हमला, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काबुल में एक आत्मघाती हमले में पाँच लोग मारे गए हैं. पुलिस ने बताया कि हमले में चार अफ़ग़ान नागरिक और एक ब्रितानी सैनिक मारा गया है. ब्रितानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है कि हमले में एक ब्रितानी सैनिक मारा गया है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले कम ही होते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अली शाह ने बीबीसी को बताया कि हमला विदेशी सैनिकों पर किया गया. इस बीच नैटो विमानों ने ग़लती से अपने ही सैनिकों पर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में एक नैटो सैनिक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ये घटना पंजवाई ज़िले में हुई जहाँ नैटो सैनिकों ने विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान शुरू किया है. इसी कार्रवाई के क्रम में नैटो सैनिकों ने वायु सेना की मदद मांगी. नैटो के दो लड़ाकू विमान उनकी सहायता के लिए पहुँचे. लेकिन ग़लती से उन्होंने अपने ही सैनिकों पर गोलीबारी कर दी. इस बीच नैटो ने दावा किया है कि पंजवाई में शनिवार से चल रही सैनिक कार्रवाई में तालेबान को बड़ा नुक़सान हुआ है. व्यापक अभियान नैटो ने शनिवार से पंजवाई में शुरू हुए व्यापक अभियान के दौरान 200 से ज़्यादा तालेबान लड़ाकों को मारने का दावा किया है. नैटो के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक विमान से लिए गए तस्वीरों से यह पता चला है कि सैनिक कार्रवाई में तालेबान को बहुत नुक़सान हुआ है. कार्रवाई के दौरान कनाडा के चार सैनिकों की भी मौत हो गई. शनिवार को ही ब्रिटेन के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 14 सैन्यकर्मी मारे गए थे. इस दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं और जाँच शुरू भी हो गई है. इस बीच पड़ोसी हेलमंद प्रांत में तालेबान लड़ाकों ने एक ज़िला मुख्यालय पर हमला किया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ इस हमले में तीन पुलिस अधिकारी मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हेलमंद में आत्मघाती धमाका, 17 मरे28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'बड़ी संख्या में तालेबान चरमपंथी मारे गए'20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती हिंसा की वजह20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पाँच सैनिक मारे गए19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर में धड़ल्ले से बिकती 'जंगी' सीडी 18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 'आठ चरमपंथी मारे गए'17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बम से 12 अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हालात अब भी ख़राब16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||