|
'बड़ी संख्या में तालेबान चरमपंथी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान की पुलिस का कहना है कि उसने 70 से ज़्यादा तालेबान लड़ाकों के शव बरामद किए हैं, जो एक बगीचे में बिखरे हुए थे. पुलिस का कहना है कि ये तालेबान लड़ाके नैटो सैनिकों और अफ़ग़ान पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष में मारे गए हैं. संघर्ष के दौरान चार अफ़ग़ान पुलिसकर्मी भी मारे गए. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो के एक प्रवक्ता मेजर स्कॉट लॉन्डी ने इस संघर्ष को सफल बताया है. लेकिन एक तालेबान प्रवक्ता ने दावा किया है कि उसके सिर्फ़ 12 लड़ाके मारे गए हैं. अफ़ग़ान अधिकारियों ने बताया कि कंधार के उत्तर पश्चिम में स्थित पंजवाई ज़िले में तालेबान लड़ाकों ने सरकारी क्वार्टर पर हमला कर दिया जिसके बाद नैटो सैनिकों और अफ़ग़ान पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. नैटो की सेना अमरीकी सेना और अफ़ग़ान पुलिसकर्मियों के साथ इस इलाक़े में तालेबान चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है. संघर्ष ताज़ा संघर्ष ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही यानी शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में तालेबान के साथ लड़ाई में चार नैटो सैनिक और एक अफ़ग़ान सैनिक मारा गया था. पंजावी ज़िला कंधार से दक्षिण पश्चिम में स्थित है. राजधानी काबुल में नैटो के एक प्रवक्ता ने इस कार्रवाई को सफल बताया. उन्होंने बताया कि नैटो सेना ने अफ़ग़ान पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर तालेबान को ज़बरदस्त नुक़सान पहुँचाया है. अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान शासन की समाप्ति और हामिद करज़ई की सरकार के गठन के बाद से देश के दक्षिणी इलाक़े में हिंसा की घटनाएँ बढी हैं. हाल ही में दक्षिणी प्रांत की कमान नैटो सैनिकों को सौंपी गई है. पहले इसका नियंत्रण अमरीकी सेना के हाथ में था. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में पाँच सैनिक मारे गए19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 'आठ चरमपंथी मारे गए'17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बम से 12 अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हालात अब भी ख़राब16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में कमान नैटो को31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'चार अल क़ायदा चरमपंथी हिरासत में' 29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर की दुर्घटना27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'हेलमंद में 19 तालेबान विद्रोही मारे गए'23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||