|
बम से 12 अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन के एक विमान से गिराए गए एक बम से कम से कम 12 अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए हैं. अमरीकी सेना ने कहा है कि उसे यह ख़बर मिल गई है और मामले की जाँच की जा रही है. अमरीकी सेना ने इस घटना के बारे में इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है. अफ़ग़ान सीमा पुलिस के उप प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान ने कहा कि बम गिराने की यह घटना गुरूवार को पक्तिका प्रांत के तरवा इलाक़े में हुई. अमरीकी और नैटो सेनाओं अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के साथ लड़ रही हैं और उनकी ज़्यादातर लड़ाई दक्षिणी और पूर्वी प्रांतों में हो रही है. इस घटना के अलावा गुरूवार को ही कुछ बंदूकधारियों ने दक्षिणी प्रांत कंधार में कम से कम 15 लोगों का अपहरण कर लिया जिनमें कुछ डॉक्टर और नर्सें भी हैं. 'फ्रेंडली फायर' जनरल रहमान ने कहा कि विदेशी गठबंध के सैन्य विमान ने ग़लती से एक बम पुलिस के एक सीमा गश्ती दल पर गिरा दिया जिसमें कम से कम 12 पुलिकर्मियों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के शव पक्तिका प्रांत की राजधानी शरन लाए गए हैं. एक अन्य अफ़ग़ान अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं. अमरीकी सेना के प्रवक्ता कर्नल टॉम कॉलिन्स ने कहा कि इस घटना की जाँच की जा रही है. अफ़ग़ानिस्तान में 2001 में तालेबान शासन पर अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन के हमले के बाद से विदेशी सैनिकों के साथ ऐसी अनेक घटनाएँ हुई हैं जिनमें अपने ही सहयोगी सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है. ऐसी घटनाओं को 'फ्रेंडली फायर' यानी ग़लती से हुई घटना कहा जाता है. 2002 में एक अमरीक बम गिराए जाने से कनाडा के चार सैनिकों की मौत हो गई थी. वे सैनिक उस समय कंधार के निकट आग से निपटने का प्रशिक्षण ले रहे थे. 2004 में ख़ोस्त प्रांत में एक गश्ती काफ़िले पर गोलीबारी की गई थी जिसमें अमरीकी सैनिक पैट टिलमैन मारे गए थे. पैट टिलमैन सेना में भर्ती होने से पहले फुटबॉल खिलाड़ी थे. अक्तूबर 2005 में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन ने हेलमंद प्रांत में चार अफ़ग़ान पुलिसकर्मियों को चरमपंथी होने के संदेह में मार दिया था. विदेशी गठबंधन ने बुधवार को कंधार प्रांत के उस गाँव में परिवारों की सहायता, पुनर्निर्माण और विकास परियोजनाओं के लिए 90 हज़ार डॉलर की रक़म देने की पेशकश की है. उस गाँव में गठबंधन सैनिकों और तालेबान लड़ाकों की बीच लड़ाई में 16 आम लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में 'आठ चरमपंथी मारे गए'17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हालात अब भी ख़राब16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में कमान नैटो को31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'बीस संदिग्ध तालिबान लड़ाके मारे गए'30 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'चार अल क़ायदा चरमपंथी हिरासत में' 29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर की दुर्घटना27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'हेलमंद में 19 तालेबान विद्रोही मारे गए'23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'बमबारी में अफ़ग़ान नागरिक मारे गए'21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||