|
'चार अल क़ायदा चरमपंथी हिरासत में' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने चार संदिग्ध अल क़ायदा चरमपंथियों को हिरासत में लेने का दावा किया है. गठबंधन सेनाओं के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन लोगों के देश के पूर्वी भाग में ख़ोस्त प्रांत में पकड़ा गया. उनका कहना था कि सेना को इस अभियान के दौरान किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा और कोई हताहत भी नहीं हुआ. पिछले कुछ महीनों में संदिग्ध अल क़ायदा और तालेबान चरमपंथियों की ओर से हमले बढ़े हैं. गठबंधन सेना के कर्नल टॉमस कॉलिंस का कहना था कि सभी चरमपंथियों के सचेत हो जाना चाहिए. उनका कहना था, "इस अभियान का मकसद अल क़ायदा से संबंधित लोगों को पकड़ना था जो अफ़ग़ान और गठबंधन सेनाओं के ख़िलाफ़ हमलों की योजना बनाते रहे हैं. " जिन हिंसक घटनाओं को गठबंधन सेनाएँ अल क़ायदा और तालेबान चरमपंथियों के साथ जोड़कर देखते हैं वे ज़्यादातर देश के दक्षिणी और पूर्वी भाग में हुई हैं जो पाकिस्तान के साथ सटे हुए हैं. नैटो की सेनाएँ दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में, इस साल के अंत में, अमरीकी सेना की जगह ले लेंगी. उम्मीद है कि वहाँ 21 हज़ार नैटो सैनिक तैनात किए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सैन्य कार्रवाई में 35 तालेबान मारे गए'05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस राइस ने कहा, लड़ाई जारी रहेगी28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस '65 तालेबान लड़ाके' मारे गए24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बीस विद्रोही मारे गए: अफ़ग़ान सेना21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में कार्रवाई तेज़ हुई18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में विस्फोट, 10 की मौत15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||