|
हेलमंद में आत्मघाती धमाका, 17 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और 47 अन्य घायल हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ आत्मघाती हमलावर ने हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह के एक भीड़ भरे बाज़ार में धमाका किया. हाल के दिनों में दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा की घटनाओं में बहुत तेज़ी आई है. आजकल दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान की कमान नैटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के पास है. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ग़ुलाम मुहेद्दीन ने 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. प्रवक्ता के मुताबिक़ घायल 47 लोगों में छह की हालत काफ़ी गंभीर है. घायल उन्होंने बताया कि घायल लोगों में 15 बच्चे भी शामिल हैं. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि कई दुकानों के परखच्चे उड़ गए. हमले में मारे गए लोगों में एक पूर्व पुलिस अधिकारी खान मोहम्मद शामिल हैं. खान मोहम्मद 1990 के दशक में हेलमंद के पुलिस प्रमुख रहे थे. एक व्यक्ति ने ख़ुद को तालेबान का प्रवक्ता होने का दावा करते हुए बीबीसी को बताया कि उसके संगठन ने लश्कर गाह में धमाका कराया है, और हमले का निशाना खान मोहम्मद को ही बनाया गया था. अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमलों की घटना आम होती जा रही हैं. हालाँकि तालेबान के कथित प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया कि लश्कर गाह का हमला एक आत्मघाती हमला था. उसके अनुसार हमले में रिमोट-कंट्रोल नियंत्रित विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. काबुल से बीबीसी संवाददाता रोनाल्ड ब्युर्क के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान 2001 में अमरीकी हमले के बाद अपने सबसे हिंसक दौर से गुजर रहा है. इस महीने के शुरू में भी कंधार प्रांत के पंजवाई ज़िले में एक आत्मघाती बम धमाके में 21 लोग मारे गए थे और 13 अन्य घायल हुए थे. इस महीने हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में आठ ब्रितानी सैनिक भी मारे गए हैं. जानकारों के मुताबिक़ विद्रोहियों ने देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में हिंसा की गतिविधियाँ तेज़ कर दी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बड़ी संख्या में तालेबान चरमपंथी मारे गए'20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती हिंसा की वजह20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पाँच सैनिक मारे गए19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 'आठ चरमपंथी मारे गए'17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||