|
अफ़ग़ानिस्तान में धमाका, 14 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार को हुए एक बम धमाके में कम से कम 14 आम नागरिकों के मारे जाने की ख़बर है. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक यह घटना उरुज़गान प्रांत में हुई है. अफ़ग़ानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका आत्मघाती हमलावर ने किया है या फिर रिमोट चालित बम का इस्तेमाल किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए लोग एक मिनी बस के यात्री थे. चिंता ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान फिर से सक्रिय हो रहे हैं और उनके विरुद्ध नैटो की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान में बड़ी तादाद में तालेबान मारे गए हैं पर कुछ जगहों से इस संघर्ष में आम लोगों के मारे जाने की भी ख़बरें आती रही हैं. ख़ुद नैटो ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी ओर से किए गए हमलों में कुछ आम नागरिकों की भी मौत हुई है. नैटो सैनिकों के प्रवक्ता के अनुसार वो रिपोर्टें विश्वसनीय है जिनके मुताबिक हाल में नैटो के नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में कई आम नागरिक मारे गए. नैटो के प्रवक्ता मार्क लेटी ने असावधानी से हुई आम नागरिकों की मौत के लिए माफ़ी माँगी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आम लोगों की मौत की ख़बरें विश्वसनीय'26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो के हमलों में 'कई नागरिक' मारे गए26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पचास तालेबान विद्रोही मारे गए25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर ने कहा कि संघर्ष तेज़ करेंगे23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'ब्रिटेन ने मदद का वादा पूरा नहीं किया'23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में खाद्य संकट की आशंका22 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'तालेबान को समर्थन मिलने का ख़तरा'08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||