|
'आम लोगों की मौत की ख़बरें विश्वसनीय' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सैनिकों के प्रवक्ता के अनुसार वो रिपोर्टें विश्वसनीय है जिनके मुताबिक हाल में नैटो के नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में कई आम नागरिक मारे गए. नैटो के प्रवक्ता मार्क लेटी ने असावधानी से हुई आम नागरिकों की मौत के लिए माफ़ी माँगी है. बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कंधार प्रांत में तालेबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ तीन हवाई हमले हुए जिनमें 48 लड़ाके मारे गए. लेकिन स्थानीय गाँववासियों के हवाले से आई रिपोर्टों में कहा गया कि हो सकता है कि एक हमले में महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 60 लोग मारे गए हों. अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय का कहना है कि उसे इस घटना पर गंभीर चिंता है. नैटो प्रवक्ता मार्क लेटी के अनुसार ऐसे सबूत सामने आ रहे हैं जिनसे पता चलता है कि हवाई हमलों में कोई बड़ी ग़लती हो गई है. रिपोर्टों में स्थानी गाँववालों के हवाले से बताया गया है कि कंधार प्रांत में नैटो के हमले मंगलवार को शुरु हुए और देर रात तक चलते रहे. ये भी कहा गया कि कई घरों पर बम बरसे. इससे पहले नैटो के प्रवक्ता का कहना था कि बम हमलों का निशाना तालेबान थे जो राहत सामग्री ले जा रहे काफ़िलों और पुनर्निर्माण की परियोजनाओं को निशाना बना रहे थे. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने एक विशेष जाँचकर्ताओं का दल नियुक्त किया है जो बम हमलों की जाँच-पड़ताल करेगा और इसके कारणों और इसका निशाना बने लोगों की संख्या का पता लगाएगा. नैटो भी अपनी जाँच कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पचास तालेबान विद्रोही मारे गए25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुल्ला उमर ने कहा कि संघर्ष तेज़ करेंगे23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'ब्रिटेन ने मदद का वादा पूरा नहीं किया'23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, 12 की मौत30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में नैटो का विस्तार सही'29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अब पूरा अफ़ग़ानिस्तान नैटो के ज़िम्मे28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||