|
नैटो कमांडर की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटो कमांडर जनरल डेविड रिचर्ड्स ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ मंगलवार को चरमपंथ के ख़िलाफ़ संघर्ष के बारे में बातचीत की. पाकिस्तान के एक प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत आपसी सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी. इस मुलाक़ात को लेकर इसलिए उत्सुकता थी क्योंकि ऐसे बयान आ रहे थे कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई तालेबान की मदद कर रही है. जबकि पाकिस्तान इस आरोप का खंडन करता आया है. पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता जनरल शौकत सुल्तान ने कहा कि एक घंटे चली बैठक में दोनों पक्षों के बीच चरमपंथ के ख़िलाफ़ संघर्ष में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई. उनका कहना था, '' जनरल रिचर्ड्स यहाँ अफ़ग़ानिस्तान में नैटो की बढ़ती भूमिका और आतंकवाद के ख़िलाफ़ सहयोग पर बातचीत करने आए हैं.'' पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से मुलाक़ात से पहले जनरल रिचर्ड्स ने कहा कि चरमपंथ के ख़िलाफ़ संघर्ष के मामले में और किया जाना चाहिए. रॉयटर समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने जियो टीवी से बातचीत में कहा, '' हाँ, हम सभी इस दिशा में और कदम चाहते हैं क्योंकि परेशानी अब भी बनी हुई है.'' पिछले दिनों कई अफ़ग़ान राजनेताओं ने यह आरोप लगाया था कि आईएसआई तालेबान की मदद कर रही है. लेकिन राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने इन आरोपों से इनकार किया था. हाल ही में नैटो सेना को पूरे अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण सौंप दिया गया है. पहले नियंत्रण अमरीकी सेना के पास था. नैटो सेना को दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान को समर्थन मिलने का ख़तरा'08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पूरा अफ़ग़ानिस्तान अब नैटो के हवाले05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस गुरुवार से नैटो सेना संभालेगी कमान03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, 12 की मौत30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में नैटो का विस्तार सही'29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अब पूरा अफ़ग़ानिस्तान नैटो के ज़िम्मे28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हमलों में तेज़ी28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस करज़ई ने अमरीकी नीति को सही ठहराया27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||