|
पेशावर हवाईअड्डे में धमाका, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में मंगलवार की सुबह पेशावर हवाईअड्डे के बाहर हुए कार बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हुए हैं. यह धमाका सुबह सवा सात बजे के क़रीब हुआ. बीबीसी के पेशावर संवाददाता हरून राशिद ने बताया कि धमाके में तीन लोग घायल हो गए थे जिनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. यह धमाका हवाईअड्डे के चारों ओर लोहे की जाली से की गई घेराबंदी के बाहर हुआ जहाँ लोग यात्रियों को छोड़ने के लिए वाहन खड़े करते हैं. धमाका एक सफ़ेद रंग की सुज़ुकी ऑल्टो कार में हुआ है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया है कि इस धमाके में कार के आसपास खड़े दूसरे वाहनों को भी क्षति पहुँची है. धमाका इतना तेज़ था कि कुछ कारें पूरी तरह से तो कुछ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस धमाके के कारण घटनास्थल के पास की एक दीवार भी ढह गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके के बाद पुलिस ने इस हवाईअड्डे के आसपास के क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है. हालांकि अभी तक किसी भी चरमपंथी संगठन ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस के एक अधिकारी क़ाज़ी जामिल ने बीबीसी से कहा कि इन धमाकों के पीछे किसका हाथ हो सकता है, इसके बारे में अभी तत्काल कुछ नहीं किया जा सकता है. पेशावर के हवाईअड्डे पर यह धमाका ऐसे वक्त में हुआ है जबकि इस हवाईअड्डे से सैकड़ों की तादाद में लोग मध्यपूर्व के देशों के लिए आ-जा रहे हैं. यह हवाईअड्डा शहर के सैनिक क्षेत्र में स्थित है. | इससे जुड़ी ख़बरें पेशावर और लाहौर में धमाके, कई घायल17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हमले में 42 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए08 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर में बम फटा, सात मरे20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर में धड़ल्ले से बिकती 'जंगी' सीडी 18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||