|
पेशावर और लाहौर में धमाके, कई घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में हुए दो बम धमाकों में कई लोग घायल हुए हैं और एक आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई है. धमाके दो शहरों पेशावर और लाहौर में हुए. यहाँ एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के गश्ती दल को निशाना बनाया. धमाके में आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जबकि लाहौर में एक बस स्टॉप के पास हुए धमाके में 14 लोग घायल हुए हैं. लाहौर के पुलिस प्रमुख ख़्वाजा ख़ालिद फ़ारूक़ ने बताया कि शहर के एक व्यस्त बस स्टॉप के नज़दीक के एक कूड़ेदान में बम रखा गया था. इस धमाके में एक ऑटोरिक्शा और एक बस को काफ़ी नुक़सान पहुँचा है. तीन महीने पहले ही लाहौर में ऐसा ही एक धमाका हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था और कई दूकानों को नुक़सान हुआ था. धमाका पेशावर में आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के एक गश्ती दल पर हमल किया. आत्मघाती हमलावर की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इफ़्तिख़ार ख़ान ने बीबीसी को बताया कि आत्मघाती हमलावर की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि हमलावर पेशावर का रहने वाले 20 वर्षीय नदीम ख़ान था. नदीम ख़ान के पिता ने भी शव की पहचान कर ली है. इफ़्तिख़ार ख़ान ने बताया कि नदीम ख़ान बिजली मैकेनिक था. उन्होंने बताया कि नदीम बहुत धार्मिक था और ज़्यादातर अपनी रातें एक मस्जिद में बिताता था और सुबह नाश्ते के लिए घर आता था. लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हुआ. नदीम ख़ान के पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले दो दिनों से कुछ ज़्यादा ही ख़ामोश लग रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में क़ैद ब्रितानी नागरिक रिहा17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बलात्कार क़ानून में संशोधन को मंज़ूरी15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हमले में 42 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए08 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'उलेमा इस्लाम का ग़लत प्रचार कर रहे हैं'06 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कुछ यूँ गुज़रता है सीमा पर सैनिकों का दिन04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बाजौड़ कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन03 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बर्बाद मदरसे के पुनर्निमाण का ऐलान02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||