|
बाजौड़ कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे बाजौड़ क्षेत्र के एक मदरसे पर हुई सैनिक कार्रवाई के विरोध में हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया है. इस कार्रवाई में 80 लोग मारे गए थे. शुक्रवार को बाजौड़ के इस मदरसे के निकट हज़ारों लोग इकट्ठा हुए. पेशावर में भी विरोध प्रदर्शन के लिए हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मारे गए सभी लोग निर्दोष थे. जबकि सरकार इन्हें चरमपंथी कहती है. लोगों ने प्रतिज्ञा की कि वे इस कार्रवाई का बदला लेंगे. इस इलाक़े में आम हड़ताल का भी आह्वान किया गया था. इलाक़े की सभी दूकानें बंद हैं और परिवहन व्यवस्था ठप्प है. पेशावर से बीबीसी संवाददाता हारून रशीद का कहना है कि इस कार्रवाई के विरोध में बाजौड़ क्षेत्र में पाँच जगह विरोध प्रदर्शन हुए. हज़ारों लोगों ने हथियार लेकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. आह्वान एक रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों समेत कई मकानों पर पत्थर फेंके. लेकिन अभी तक हिंसा की कोई ख़बर नहीं है.
इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान धार्मिक पार्टियों के गठबंधन मुत्तहिदा मजलिस ए अमल (एमएमए) ने किया था. पेशावर में विपक्षी नेता और जमात-ए-उलेमा के नेता मौलाना फ़ज़लुर रहमान ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद रैली का नेतृत्व किया. रैली में अमरीका के झंडे जलाए गए. इस क्षेत्र में सैनिक कार्रवाई के बाद एक व्यक्ति की सर काटकर हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि मारा गया व्यक्ति अमरीकी जासूस था. पाकिस्तान की सेना का कहना है कि सोमवार को बाजौड़ में हुई कार्रवाई में संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं. लेकिन क़बायली नेताओं ने इस हमले के लिए अमरीका को ज़िम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान और अमरीका ने इसका खंडन किया है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि यह मदरसा अल क़ायदा के ट्रेनिंग कैंप के रूप में काम कर रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्बाद मदरसे के पुनर्निमाण का ऐलान02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ का दावा: केवल चरमपंथी मारे गए01 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'मदरसा आतंकवादी केंद्र नहीं था'01 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस क़बायलियों ने बदले का संकल्प किया31 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में मदरसे पर हमला, '80 मरे'30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर नाराज़गी30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस कर्मचारी से 'दुर्व्यवहार' पर कड़ा विरोध21 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर में बम फटा, सात मरे20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||