|
मुशर्रफ़ का दावा: केवल चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने ज़ोर देकर कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के पास बाजौड़ में मदरसे पर सैनिक हमले में केवल चरमपंथी मारे गए थे. सोमवार को सूबा सरहद में एक मदरसे पर हुए हवाई हमले में लगभग 80 लोग मारे गए थे. लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि हमले में मदरसे के अनेक छात्र मारे गए थे और कुछ छात्रों की उम्र तो मात्र आठ साल थी. इसके बाद मंगलवार को उस इलाक़े में हज़ारों क़बायली लोगों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया था. स्थानीय लोगों ने ये भी दावा किया था कि इस हमले में अमरीकी सेना ने भी भाग लिया था लेकिन पाकिस्तान अधिकारियों ने इसका खंडन किया है.
एक पाकिस्तान अधिकारी ने तो यहाँ तक कहा था कि अल क़ायदा के कई नेता इस मदरसे में आते-जाते रहे हैं और उनमें अल क़ायदा नेता अयमन अल ज़वाहिरी भी शामिल हैं. पाकिस्तान अधिकारियों का ये भी कहना है कि मदरसे को इस्लामी चरमपंथी चला रहे थे और कुछ समय से उस पर नज़र रखी जा रही थी. सरकार के एक स्थानीय प्रतिनिधि ने बीबीसी को बताया कि उस इलाक़े को मौलवी मस्जिदों से 'लाउडस्पीकरों' पर पाकिस्तानी सरकार के ख़िलाफ़ हमले करने का आहवान कर रहे हैं और कई लोगों पर ऐसी अपील का असर हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में मदरसे पर हमला, '80 मरे'30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में '70 चरमपंथी मारे गए'29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर में बम फटा, सात मरे20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पूर्व लश्कर प्रमुख को रिहा किया गया18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अफ़ग़ानों का पंजीकरण15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो कमांडर की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान को और प्रयास की ज़रूरत'06 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के निवास के पास धमाका04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||