|
पाकिस्तान में अफ़ग़ानों का पंजीकरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में रह रहे अफ़ग़ान नागरिकों के लिए पाकिस्तान सरकार पहली बार रविवार से पंजीकरण अभियान शुरु किया है. अनुमान है कि वहाँ पच्चीस लाख अफ़ग़ान रह रहे हैं. इनमें से हज़ारों लोग 1979 में अफ़ग़ानिस्तान पर सोवियत संघ का हमला होने के बाद पाकिस्तान आ गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं. वैसे पिछले तीस वर्षों में युद्ध की विभीषिका झेल रहे अफ़ग़ानिस्तान से भागकर लाखों लोगों ने पाकिस्तान में शरण ली. वर्ष 2001 में तालेबान सरकार के पतन के बाद से पाकिस्तान सरकार अफ़ग़ान लोगों को प्रोत्साहित करती रही है कि वे वापस लौट जाएँ. लेकिन अब भी पच्चीस लाख लोग यहीं रह रहे हैं और इनमें से आधे तो शरणार्थी शिविरों में हैं. यह पूरा समुदाय बड़ा चलायमान है. कई हज़ार लोग परिवारजनों से मिलने और व्यवसाय के सिलसिले में सीमापार आना-जाना करते रहते हैं. सरकार का कहना है कि इनमें से कई तालेबान के सदस्य हो सकते हैं लेकिन समाज से उनका रिश्ता जिस तरह का है उसके चलते उनको पहचान पाना कठिन होता है. दस सप्ताह का अभियान सरकार ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी की मदद से दस सप्ताह तक यह पंजीकरण अभियान चलता रहेगा. सरकार का कहना है कि इससे उसे पता चल सकेगा कि कौन लोग यहाँ रह रहे हैं और इससे उन पर निगरानी रखना भी आसान होगा. पंजीकरण के साथ अफ़ग़ानों को एक परिचय पत्र भी दिया जाएगा जिससे उनको अधिकतम तीन और साल तक पाकिस्तान में रहने की पात्रता मिल जाएगी. इस बीच पाकिस्तान धीरे-धीरे शरणार्थी शिविरों को बंद करना चाहता है. वह चाहता है कि अफ़ग़ान अपने घरों को वापस लौट जाएँ. लेकिन सरकार के लिए यह आसान नहीं होगा. सर्वेक्षण से पता चला है कि अफ़ग़ान पाकिस्तान में ही रहना चाहते हैं. इसका एक कारण तो सुरक्षा की स्थिति है लेकिन दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान में अपेक्षाकृत जल्दी और अच्छा रोज़गार मिल जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें पीढ़ी दर पीढ़ी शरणार्थी रहने की मजबूरी23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में दो बम धमाके12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस गुरुवार से नैटो सेना संभालेगी कमान03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हमलों में तेज़ी28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान बंद कर रहा है शरणार्थी शिविर07 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस प्रशिक्षण शिविरों से करज़ई चिंतित02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ान पुनर्निर्माण सहायता तेज़ हो'17 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस पंजीकरण करा रहे हैं अफ़ग़ान शरणार्थी01 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||