|
अफ़ग़ानिस्तान में '70 चरमपंथी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गठबंधन सेना ने दावा किया है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान लड़ाकों के साथ जारी संघर्ष में कम से कम 70 चरमपंथी मारे जा चुके हैं. पिछले कुछ समय से नैटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और तालेबान लड़ाकों के बीच दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में भीषण संघर्ष जारी है. जानकारी के मुताबिक ताज़ा हमले दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के उरुज़गान प्रांत में हुए हैं. पिछले कई घंटों से जारी इस संघर्ष में गठबंधन सेना की ओर से हैलीकॉप्टर भी इस्तेमाल किए गए हैं और हवाई हमलों की मदद ली गई है. सेना के मुताबिक यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब क़रीब 150 की तादाद में तालेबान लड़ाकों ने सेना के एक बेस पर हमला कर दिया. इसी प्रांत में एक अन्य हमले में नैटो सेना के एक सैनिक की मौत हो गई है और आठ अन्य घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना सड़क के किनारे एक बम के फटने से हुई. गठबंधन सेना का मानना है कि उन्हें अपने अभियान में काफ़ी सफलता मिली है पर कई जगहों पर चरमपंथी अपने क्षेत्रों में वापस लौटने में भी क़ामयाब रहे हैं. गठबंधन सेना को दक्षिणी और पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान लड़ाकों के हमलों का सामना करना पड़ रहा है और पिछले कुछ समय में तालेबानों की ओर से हमलों में तेज़ी आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में धमाका, 14 लोगों की मौत27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'आम लोगों की मौत की ख़बरें विश्वसनीय'26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो के हमलों में 'कई नागरिक' मारे गए26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पचास तालेबान विद्रोही मारे गए25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'ब्रिटेन ने मदद का वादा पूरा नहीं किया'23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में खाद्य संकट की आशंका22 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो कमांडर की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पूरा अफ़ग़ानिस्तान अब नैटो के हवाले05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||