BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 अक्तूबर, 2006 को 19:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के निवास के पास धमाका
पाकिस्तानी सुरक्षाबल
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के रावलपिंडी स्थित निवास के पास बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे एक धमाका हुआ.

यह धमाका रावलपिंडी के अयूब पार्क में हुआ और इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाक़े की घेराबंदी कर दी.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुलतान का कहना है कि 'इस धमाके का राष्ट्रपति मुशर्रफ़ या सेना की किसी इमारत से कोई संबंध नहीं है.'

पुलिस का कहना है कि पार्क से कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. लेकिन उसका कहना है कि धमाके से कोई हताहत नहीं हुआ है.

पुलिस उपमहानिदेशक मरवत अली शाह ने पत्रकारों को बताया,'' विस्फोटक घास के मैदान पर रखा गया था. हमने कुछ ऐसी विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.''

उनका कहना था कि इस धमाके से कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही संपत्ति को नुक़सान पहुँचा है.

पहले भी हुए हमले

पाकिस्तानी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ इसी सप्ताह के अंत में अपनी तीन हफ़्ते की विदेश यात्रा से वापस लौटे हैं.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़
राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पर पहले भी हमले हो चुके हैं

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ अमरीका का साथ देने के कारण चरमपंथियों के निशाने पर हैं और 2003 में उन पर दो असफल चरमपंथी हमले हो चुके हैं.

उन पर एक हमला 14 दिसंबर, 2003 को हुआ था.

इस दौरान रावलपिंडी में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के काफ़िले के एक पुल से गुज़रने के बाद ज़बरदस्त धमाका हुआ था. हालाँकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.

कुछ दिनों बाद एक अन्य हमले में भी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को निशाना बनाया गया था. यह हमला भी रावलपिंडी में ही हुआ था.

इस दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के काफ़िले से टकराकर हमला किया था.

इस आत्मघाती हमले में 17 लोग मारे गए थे. इसके बाद राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा था कि उन पर हुए हमलों में ओसामा बिन लादेन के अल क़ायदा संगठन का हाथ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ आत्मघाती हमले में बचे
25 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में पाँच को मौत की सज़ा
26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
पिछले हमले में कैसे बचे मुशर्रफ़?
17 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
हमले की साज़िश के आरोप में फ़ाँसी
20 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान को समझने की ज़रुरत'
29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ पर बरसीं क़दीर ख़ान की बेटी
02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>