|
क़बायलियों ने बदले का संकल्प किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद के बाजौड़ इलाक़े में एक मदरसे पर सैन्य हवाई हमले के बाद खार शहर में हज़ारों क़बायली लोगों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया है. वहाँ सोमवार को हुए हमले में 80 लोग मारे गए थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मिसाइलों से किए गए हमले में मदरसे के अनेक छात्र मारे गए. उन्होंने पाकिस्तान और अमरीका के ख़िलाफ़ नारे भी लगाए. दूसरी ओर सेना ने दावा किया था कि मारे गए सभी लोग चरमपंथी थे और मदरसे में चल रहे शिविर में प्रशिक्षण ले रहे थे. केवल खार में ही नहीं, इस घटना के विरोध में पाकिस्तान में अनेक जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. पाकिस्तान की यात्रा पर आए ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स ने पेशावर शहर की अपनी यात्रा रद्द कर दी.
पेशावर शहर की सीमा बाजौड़ से लगती है इसलिए सुरक्षा कारणों से प्रिंस चार्ल्स की पेशावर यात्रा रद्द कर दी गई प्रिंस चार्ल्स के प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान सरकार की सलाह पर ही यह क़दम उठाया गया. खार में प्रदर्शनकारियों ने 'जार्ज बुश मुर्दाबाद' के नारे लगाए और अमरीका के ख़िलाफ 'जिहाद' का आह्वान किया. आरोप कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि हमले से ठीक पहले उन्होंने अमरीकी हैलिकॉप्टर को आसमान में मँडराते देखा था. उधर सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा कि सेना ने 'ख़ुफिया जानकारी' के आधार पर कार्रवाई की और यह कहना 'ग़लत' होगा कि सीमा के पार अफ़गानिस्तान में कार्यरत अमरीकी सेना ने यह हमला किया. सोमवार को भी हज़ारों की संख्या में लोग मदरसे में हमले में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और उनमें भारी नाराज़गी थी. पाकिस्तान सरकार तालेबान के हमदर्द माने जाने वाले इस इलाक़े के चरमपंथियों के साथ शांति समझौता करने के पक्ष में थी लेकिन इस हमले के बाद ऐसा होने के अब आसार नहीं हैं. पाकिस्तान ने सीमा पर लगभग 80 हज़ार सैनिकों की तैनाती की है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में मदरसे पर हमला, '80 मरे'30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में '70 चरमपंथी मारे गए'29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर में बम फटा, सात मरे20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पूर्व लश्कर प्रमुख को रिहा किया गया18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अफ़ग़ानों का पंजीकरण15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो कमांडर की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान को और प्रयास की ज़रूरत'06 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के निवास के पास धमाका04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||