BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 अक्तूबर, 2006 को 09:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क़बायलियों ने बदले का संकल्प किया
बाजौड़ में प्रदर्शन
सेना का दावा है कि मारे गए सभी लोग चरमपंथी थे और मदरसे में प्रशिक्षण ले रहे थे
पाकिस्तान के सूबा सरहद के बाजौड़ इलाक़े में एक मदरसे पर सैन्य हवाई हमले के बाद खार शहर में हज़ारों क़बायली लोगों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया है.

वहाँ सोमवार को हुए हमले में 80 लोग मारे गए थे.

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मिसाइलों से किए गए हमले में मदरसे के अनेक छात्र मारे गए. उन्होंने पाकिस्तान और अमरीका के ख़िलाफ़ नारे भी लगाए.

दूसरी ओर सेना ने दावा किया था कि मारे गए सभी लोग चरमपंथी थे और मदरसे में चल रहे शिविर में प्रशिक्षण ले रहे थे.

केवल खार में ही नहीं, इस घटना के विरोध में पाकिस्तान में अनेक जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. पाकिस्तान की यात्रा पर आए ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स ने पेशावर शहर की अपनी यात्रा रद्द कर दी.

चार्ल्स और कैमिला
ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स अपनी पत्नी कैमिला के साथ पाकिस्तान में हैं

पेशावर शहर की सीमा बाजौड़ से लगती है इसलिए सुरक्षा कारणों से प्रिंस चार्ल्स की पेशावर यात्रा रद्द कर दी गई

प्रिंस चार्ल्स के प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान सरकार की सलाह पर ही यह क़दम उठाया गया.

खार में प्रदर्शनकारियों ने 'जार्ज बुश मुर्दाबाद' के नारे लगाए और अमरीका के ख़िलाफ 'जिहाद' का आह्वान किया.

आरोप

कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि हमले से ठीक पहले उन्होंने अमरीकी हैलिकॉप्टर को आसमान में मँडराते देखा था.

 प्रिंस चार्ल्स की पेशावर यात्रा रद्द की गई है और ऐसा पाकिस्तान सरकार की सलाह पर हुआ
प्रिंस चार्ल्स के प्रवक्ता

उधर सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा कि सेना ने 'ख़ुफिया जानकारी' के आधार पर कार्रवाई की और यह कहना 'ग़लत' होगा कि सीमा के पार अफ़गानिस्तान में कार्यरत अमरीकी सेना ने यह हमला किया.

सोमवार को भी हज़ारों की संख्या में लोग मदरसे में हमले में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और उनमें भारी नाराज़गी थी.

पाकिस्तान सरकार तालेबान के हमदर्द माने जाने वाले इस इलाक़े के चरमपंथियों के साथ शांति समझौता करने के पक्ष में थी लेकिन इस हमले के बाद ऐसा होने के अब आसार नहीं हैं.

पाकिस्तान ने सीमा पर लगभग 80 हज़ार सैनिकों की तैनाती की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में मदरसे पर हमला, '80 मरे'
30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में '70 चरमपंथी मारे गए'
29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पेशावर में बम फटा, सात मरे
20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पूर्व लश्कर प्रमुख को रिहा किया गया
18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में अफ़ग़ानों का पंजीकरण
15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नैटो कमांडर की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात
10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान को और प्रयास की ज़रूरत'
06 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>