BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 अक्तूबर, 2006 को 11:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कर्मचारी से 'दुर्व्यवहार' पर कड़ा विरोध
तसनीम असलम
पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के पास आधिकारिक विरोध दर्ज किया
पाकिस्तान ने नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग के एक कर्मचारी को ग़ैर क़ानूनी रूप से हिरासत में लेने और उनके साथ दुर्व्यवहार को लेकर विरोध दर्ज किया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तानी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार अंतरराष्ट्रीय समझौते और राजनायिक कायदों का उल्लंघन है.

इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता एजाज़ मेहर का कहना है कि कुछ साल पहले तक ऐसी घटनाएँ आम थीं लेकिन वर्ष 2004 में दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऐसा कम ही होता है.

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने इस घटना को लेकर विरोध दर्ज किया है.

मोहम्मद फ़ारूक़ नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं. पाकिस्तान का कहना है कि फ़ारूक़ के साथ दुर्व्यवहार हुआ है.

विरोध

हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब और कैसे मोहम्मद फ़ारूक़ के साथ दुर्व्यवहार हुआ. लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है.

तसनीम असलम ने बताया कि दिल्ली स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय में भी ऐसा ही विरोध दर्ज कराया गया है.

भारतीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सेना के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है जो इस पाकिस्तानी ड्राइवर को गोपनीय दस्तावेज़ दे रहा था.

दोनों देशों के बीच पहले भी इस तरह की घटनाएँ होती रही हैं और कई बार दोनों देशों ने एक-दूसरे के यहाँ काम करने वाले राजनयिकों को निलंबित भी किया है.

लेकिन जनवरी 2004 में दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऐसी घटनाएँ काफ़ी कम हो गई हैं.

इस साल जुलाई में हुए मुंबई बम धमाके के बाद दोनों देशों के बीच जारी शांति प्रक्रिया को झटका लगा था. लेकिन अब दोनों देशों के विदेश सचिव 14 नवंबर को एक बार फिर बातचीत शुरू कर रहे हैं.

इसी साल अगस्त में एक भारतीय राजनयिक दीपक कौल को पाकिस्तान ने निलंबित कर दिया था. जिसके बाद भारत ने भी पाकिस्तानी राजनायिक सैयद मोहम्मद रफ़ीक़ को अपने यहाँ से निकाल दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
पेशावर में बम फटा, सात मरे
20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सेना के साथ टकराव तय-नवाज़
20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पूर्व लश्कर प्रमुख को रिहा किया गया
18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत
17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में अफ़ग़ानों का पंजीकरण
15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नैटो कमांडर की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात
10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पाक कार्रवाई करके दिखाए-मनमोहन
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत सबूत दे, तो कार्रवाई होगी'
02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>