|
पाकिस्तान ने किया मिसाइल परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जिसकी मारक क्षमता 1300 किलोमीटर की है. एक सैन्य प्रवक्ता के अनुसार हत्फ़-5 (ग़ौरी) मिसाइल का परीक्षण इसके कुछ तकनीकी पहलुओं की जाँच के लिए किया गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ एक अज्ञात जगह पर इस परीक्षण के दौरान मौजूद थे. महत्वपूर्ण है कि ये मिसाइल परीक्षण ऐसे समय पर हुआ है जब एक ही दिन पहले भारत और पाकिस्तान ने तय किया था कि किसी ग़लती के कारण परमाणु युद्ध के ख़तरे से बचने के लिए वे एक समझौता करेंगे. प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने समाचार एजेंसियों को बताया, "पाकिस्तान अपनी रक्षा क्षमता और भरोसे लायक परमाणु हथियारों पर गर्व कर सकता है." उनका कहना था कि पाकिस्तान शांति में विश्वास रखता है जो उसकी शक्ति और तैयारी से पैदा हुआ है. ग़ौरतलब है कि कई महीनों के बाद मंगलवार और बुधवार को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बातचीत के बाद तनाव घटा है. दोनो देश 'आतंकवाद' का मुक़ाबला करने के लिए मिलकर क़दम उठाने पर सहमत हुए हैं और इसके लिए ख़ुफ़िया जानकारी का आदान-प्रदान करने पर भी सहमति हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने किया मिसाइल का परीक्षण29 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने क्यों क्रूज़ हासिल किया?11 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने किया शाहीन-2 का परीक्षण19 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस ब्रहमोस मिसाइल का सफल परीक्षण30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अज़ीज़ की रम्सफ़ेल्ड से मुलाक़ात24 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाक मिसाइलों के नामों पर अफ़ग़ान आपत्ति23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||