|
पाकिस्तान ने किया शाहीन-2 का परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने लंबी दूरी तक मार करनेवाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-2 का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल परमाणु हथियारों से भी हमला कर सकती है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ स्वयं इस मिसाइल परीक्षण के समय मौजूद थे मगर अभी ये पता नहीं है कि परीक्षण कहाँ हुआ. परवेज़ मुशर्रफ़ ने परीक्षण की सफलता पर खुशी जताई और साथ ही कहा कि पाकिस्तान अपनी परमाणु हथियारों के प्रसार में विश्वास नहीं रखता. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने परीक्षण से पहले कई देशों को इसके बारे में जानकारी दे दी थी जिसमें भारत भी शामिल था. पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार ये मिसाइल 2,000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. मिसाइल सामान्य प्रक्षेपास्त्रों के अलावा परमाणु हथियारों को भी ले जा सकती है. पाकिस्तान ने ये मिसाइल परीक्षण अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस के पाकिस्तान दौरे के दो दिन बाद ही किया है जिन्होंने भारत के साथ शांति के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की थी. पाकिस्तान ने इससे पहले पिछले वर्ष नवंबर में भी मध्यम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल हत्फ़-3 का परीक्षण किया था. हत्फ़-3 ग़ज़नवी मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकती है और यह परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. अक्तूबर में भी पाकिस्तान ने एक मध्यम दूरी तक मार करने वाले मिसाइल का परीक्षण किया था. लेकिन उस समय भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने स्पष्ट किया था हत्फ़-5 ग़ौरी मिसाइल का परीक्षण भारत को किसी तरह का संदेश देने के लिए नहीं किया गया. हत्फ़-5 मिसाइल 1500 किलोमीटर तक मार कर सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||