|
भारत ने एक और मिसाइल परीक्षण किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने कम दूरी तक मार करने की क्षमता वाली धनुष मिसाइल का परीक्षण किया है जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. भारत के पूर्वी तट पर चांदीपुर से तीस किलोमीटर की दूरी से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है. भारत के रक्षा मंत्रालय में सूत्रों ने बताया है कि ये मिसाइल 500 किलोग्राम वज़न तक का गोलाबारूद लिए 250 किलोमीटर तक मार कर सकती है. ये भी बताया गया है कि ये ज़मीन से ज़मीन तक मार करने वाली पृथ्वी-II मिसाइल का नौसेना के लिए इस्तेमाल किए जाना वाला संस्करण है. इससे पहले 27 अक्तूबर को भारत ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी मिसाइल के तीसरे संस्करण का परीक्षण किया था. भारत के परमाणु प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने भी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल का 12 अक्तूबर को परीक्षण किया था. हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच शांति वार्ता आगे बढ़ने के बावजूद दोनों ही परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइलों के परीक्षण करते रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||