| भारत ने पृथ्वी मिसाइल का परीक्षण किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाचार एजेंसियों के अनुसार भारत ने कम दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल का परीक्षण किया है. पृथ्वी मिसाइल लगभग पाँच मिनट के भीतर 150 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. समाचार एजेंसियों के अनुसार 1988 से लेकर अब तक पृथ्वी मिसाइल के कई बार परीक्षण हो चुके हैं. एपी के अनुसार इस नई मिसाइल को भारतीय वायुसेना के लिए तैयार किया गया है और इसे भारत के पश्चिमी तट से परे मोबाइल लॉंचर से चलाया गया है. हाल में मार्च माह के शुरुआत में पाकिस्तान ने शाहीन-2 मिसाइल का परीक्षण किया था जो परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता रखती है. उस समय पाकिस्तान ने भी भारत को इस बारे में पूर्व सूचना दी थी. शाहीन-2 दो हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है और भारत के बहुत से ठिकाने इसके दायरे में आते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||