|
पाकिस्तान का एक और मिसाइल परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने एक सप्ताह के भीतर ही दूसरा मिसाइल परीक्षण किया है. ये मिसाइल परमाणु शस्त्र ले जाने में सक्षम है. सतह से सतह पर मार करने वाली इस ग़ौरी मिसाइल की क्षमता लगभग 1500 किलोमीटर की है. अब तक भारत की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मिसाइल का परीक्षण किसी अज्ञात जगह से किया गया है. पिछले शनिवार को भी हत्फ़-पाँच मिसाइल का परीक्षण पाकिस्तान ने किया था. पाकिस्तान का कहना रहा है कि वह भारत के परमाणु कार्यक्रम के जवाब में अपना परमाणु कार्यक्रम चला रहा है. उसके अनुसार मिसाइल कार्यक्रम में सुधार के लिए ये परीक्षण हो रहे हैं. पिछली बार पाकिस्तान ने परीक्षण से पहले पड़ोसी देश भारत को इस बारे में सूचित कर दिया था. उल्लेखनीय है कि भारत में नई सरकार के गठन को अभी कुछ ही सप्ताह हुए हैं और पाकिस्तान ने इस दौरान दूसरा मिसाइल परीक्षण किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||