|
पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने लंबी दूरी तक मार करने वाली एक मिसाइल का परीक्षण किया है. बताया गया है कि ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता रखती है. इस हत्फ़-पाँच मिसाइल के बारे में पाकिस्तानी सेना की तरफ़ से कहा गया है कि परीक्षण कामयाब रहा है. महत्वपूर्ण है कि ये मिसाइल परीक्षण भारत में नई सरकार बनने के कुछ ही दिन बाद किया गया है मगर एक प्रवक्ता का कहना है कि इस बारे में भारत सरकार को बता दिया गया था. इसकी मारक क्षमता डेढ़ हज़ार किलोमीटर तक है और अज्ञात स्थान पर इसका परीक्षण हुआ. मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा, "हम अपनी मिसाइलों में सुधार करना चाहते हैं और ये परीक्षण इसीलिए था." शनिवार को हुए इस परीक्षण को प्रधानमंत्री ज़फ़रूल्ला ख़ान जमाली ने भी देखा. इस मौके पर वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जमाली ने कहा कि देश न्यूनतम परमाणु क्षमता रखने से कभी समझौता नहीं करेगा. उनका कहना था कि सरकार रणनीतिक क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के लिए सहायता उपलब्ध कराती रहेगी. इससे पहले इस साल मार्च में पाकिस्तान ने शाहीन-2 मिसाइल का परीक्षण किया था. वह दो हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है और भारत के बहुत से ठिकाने उसके दायरे में आते हैं. पाकिस्तान का कहना रहा है कि उसका हथियार कार्यक्रम भारत के हथियार कार्यक्रम के जवाब में चलाया जा रहा है. भारत भी लंबी और कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों के परीक्षण कर चुका है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री मसूद ख़ान ने इस संभावना से इनकार किया है कि इस परीक्षण से क्षेत्र में किसी तरह का तनाव होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||