|
'शाहीन-2' का सफल परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने लंबी दूरी तक मार करने वाली अपनी मिसाइल शाहीन-2 का परीक्षण किया है. शाहीन-2 परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता रखती है. पाकिस्तानी सेना की तरफ़ से कहा गया है कि शाहीन-2 का पहला परीक्षण कामयाब रहा है और इस बारे में पड़ोसी देशों को ज़रूरी सूचना दे दी गई थी. शाहीन-2 दो हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है और भारत के बहुत से ठिकाने इसके दायरे में आते हैं. भारत के पास इतनी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल 'अग्नि' पहले से ही मौजूद है और उसके कई सफल परीक्षण हो चुके हैं. पाकिस्तान ने अभी तक अपनी सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल ग़ौरी का 1997 में सफल परीक्षण किया था. ग़ौरी 1300 किलोमीटर तक मार कर सकती है. ग़ौरतलब है कि हाल के महीनों में पाकिस्तान इन आरोपों को लेकर विवादों के घेरे में रहा है कि उसके वैज्ञानिकों ने कुछ देशों को परमाणु तकनीक दी थी. इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पाकिस्तान शाहीन-2 के परीक्षण से यह संदेश दुनिया को भेजना चाहता है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ अपना परमाणु कार्यक्रम सीमित करने के लिए क़तई तैयार नहीं हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||