BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 अगस्त, 2004 को 09:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने अग्नि-2 का परीक्षण किया
अग्नि-2
अग्नि-2 का ये तीसरा परीक्षण था
भारत ने रविवार को अपने ही देश में बनी सतह-से-सतह पर मार करनेवाली मिसाइल अग्नि-2 का परीक्षण किया.

ये परीक्षण उड़ीसा की सीमा से लगी बंगाल की खाड़ी में व्हीलर्स आइलैंड स्थित परीक्षण केंद्र पर किया गया.

इस अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार वी के अत्रे और अन्य अधिकारियों के अलावा कई रक्षा वैज्ञानिक उपस्थित थे.

पिछले पाँच वर्षों में अग्नि-2 का ये तीसरा परीक्षण था.

इससे पहले 11 अप्रैल 1999 और 17 जनवरी 2001 को अग्नि-2 का परीक्षण किया गया था.

रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान द्वारा विकसित अग्नि-2 की मारक क्षमता 2000 से 2500 किलोमीटर तक है.

अग्नि-2, 1000 किलोमीटर तक के प्रक्षेपास्त्र का वहन कर सकता है जिसमें परमाणु हथियार भी हो सकते हैं.

मिसाइल कार्यक्रम

रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान ने 1983 में मिसाइलों के विकास का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया था जिसके तहत पाँच मिसाइलों का विकास किया जा रहा है.

अग्नि श्रृंखला की पहली मिसाइल का परीक्षण 22 मई 1989 को किया गया था.

अग्नि श्रृंखला के अलावा चार अन्य मिसाइलों के नाम हैं - पृथ्वी, आकाश, त्रिशूल और नाग.

पृथ्वी सतह-से-सतह तक मार करनेवाली कम दूरी की मिसाइल है.

आकाश और त्रिशूल सतह-से-हवा में मार करनेवाली मिसाइलें हैं.

नाग टैंकरोधी मिसाइल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>